इंदौर. चूड़ी बेचने वाले की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद हुए प्रदर्शन पर इंदौर कलेक्टर (indore DM) ने बड़ा खुलासा किया है। कलेक्टर मनीष सिंह ने 23 अगस्त को बताया कि सेंट्रल कोतवाली थाने पर रविवार रात को जो प्रदर्शन हुआ था। उस प्रदर्शन में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (SDFI)) के लोग शामिल थे। पुलिस और इंटेलिजेंस की टीम इस घटना पर नजर रख रही है।
माहौल बिगाड़ने वालों पर कार्रवाई करेंगे
मनीष सिंह ने बताया कि रविवार को हुआ प्रदर्शन आपत्तिजनक था। एसडीपीआई (SDPI) और पीएफआई पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। इंटेलिजेंस के साथ ही पुलिस भी इन पर नजर रख रही है। इन संगठनों के पदाधिकारियों द्वारा युवाओं को भड़काने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसे बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि घटना के बाद इंदौर में शांति बनाकर रखी जा रही है।
चूड़ी वाले की पिटाई पर बवाल
इंदौर (Inodre viral video) के बाणगंगा इलाके में 22 अगस्त को एक चूड़ी वाले की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने युवक को चूड़ी बेचने आने से मना किया था। घटना के बाद देर रात वर्ग एक समुदाय लोगों ने बड़ी संख्या में कोतवाली का घेराव किया। जिसके बाद अन्य थानों का पुलिस बल बुलाकर स्थिति संभाली गई।