इंदौर: कांग्रेस MLA के बेटे ने कारोबारी की कार को टक्कर मारी,400 मी. घसीट ले गया

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
इंदौर: कांग्रेस MLA के बेटे ने कारोबारी की कार को टक्कर मारी,400 मी. घसीट ले गया

इंदौर. कांग्रेस नेता और शाजापुर से विधायक हुकुम सिंह कराड़ा के बेटे रोहिताप सिंह ने एक कारोबारी की कार को टक्कर मार दी। घटना 21 मई की बताई जा रही है। रोहिताप ने जिस कार को टक्कर मारी, उसमें इंदौर के रेडीमेड कारोबारी सवार थे। इतना ही नहीं, रोहिताप ने पीड़ित की कार को 400 मीटर तक घसीट लिया। 




— TheSootr (@TheSootr) May 23, 2022



कारोबारी ने आपबीती बताई



मैं और मेरे दो साथी नमन दुबे और ऋषभ शुक्ला (MP-09 CN 9302) कार से भोपाल से इंदौर लौट रहे थे। आष्टा के पास कार को किसी ने तेज टक्कर मारी। हमने कार ड्राइवर को ठीक से कार चलाने को कहा तो वह इतने तैश में आ गया कि कार को 400 मीटर तक घसीटा। मैं उसी में बैठा था। मैंने स्टेयरिंग का टाइट पकड़ रखा था। जैसे-तैसे हैंड ब्रेक खींचा तो कार हाईवे के किनारे आ गई। अगर कार नहीं रुकती तो मेरी जान चली जाती। उसने मेरी कार को चकनाचूर कर दिया था।



वह 15 साथियों को लेकर आ गया। सबके पास हथियार थे। हम जान बचाने के लिए गए। जब वे सब चले गए तो हम ग्रामीणों की मदद से भाड़ाखेड़ी पुलिस चौकी तक पहुंचे। यहां के जवानों ने हमें आष्टा थाने भेजा। वहां गंभीरता से नहीं लिया गया। परिवहन विभाग की साइट पर कार रोहिताप सिंह पिता हुकुम सिंह कराड़ा निवासी राम मंदिर के पास देवनारायण मोहल्ला, शादीपुरा (शाजापुर) के नाम से रजिस्टर्ड मिली। कार रोहिताप ही चला रहा था, लेकिन पुलिस ने कार नंबर को ही आरोपी माना और जांच में कार चालक की पड़ताल करने को कहा है।



आष्टा थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि अभी आरोपी कार नंबर (MP04 EV9258) के आधार पर अज्ञात चालक पर केस दर्ज किया है। मामले में विधायक कराड़ा से मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन उन्होंने बात नहीं की।



पूर्व मंत्री के बेटे की सफाई



इस मामले में पूर्व मंत्री के बेटे रोहिताप ने बताया कि उनकी गाड़ी से इंदौर के कुछ लोगों की टक्कर हुई। उसके बाद उन लोगों ने मेरे साथ मारपीट की और मेरी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया, लेकिन मेरी इमेज खराब करने के मकसद से इस घटना को तूल दिया जा रहा है। इंदौर के जिन लोगों की गाड़ी से एक्सीडेंट हुआ, उन लोगों ने आरोप लगाया है कि मेरे साथ 10 से 15 लोग थे, जबकि गाड़ी में मैं अकेला था और मेरे पास कोई हथियार भी नहीं था। मैंने खुद पुलिस को सूचना दी।




कांग्रेस विधायक रोहिताप सिंह businessman Shajapur Congress MLA हुकुम सिंह कराड़ा इंदौर Rohitap Singh Hukum Singh Karada car कार शाजापुर शिवराज सिंह चौहान कारोबारी Indore SHIVRAJ SINGH CHOUHAN