/sootr/media/post_banners/cd88613f82ad723fb4934328870b35ec42963b8066cc4098a88bc50ef7a832bf.jpeg)
इंदौर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर (Indore city) में लगातार कोरोना संक्रमण (Corona infection) बढ़ रहा है। प्रतिदिन सामने आने वाले आंकड़े चिंता का विषय बने हुए। वहीं इंदौर में फ्रंटलाइन वर्कर (frontline worker) भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं, जो प्रशासन (administration) के लिए चुनौती बना हुआ है। दरअसल इंदौर शहर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है।
गाइडलाइन का पालन जरूरी : एमजीएम मेडिकल कॉलेज (MGM Medical College) प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिनों में डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ (Paramedical staff) के साथ फ्रंटलाइन वर्कर कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। वर्तमान में 3 डॉक्टर ऐसे है जिनका का इलाज शहर के हॉस्पिटल में किया जा रहा है। शहर में बढ़ता संक्रमण चिंता का विषय बना हुआ है। वहीं फ्रंटलाइन वर्करों में संक्रमण बढ़ना भी चिंता का विषय है। ऐसे में अब प्रशासन संक्रमण को रोकने के लिए एहतियातन तौर पर कई कदम उठा रहा है, साथ ही मास्क लगाने के साथ-साथ कोरोना के लिए निर्धारित गाइडलाइन का पालन करने की भी लोगों से अपील कर रहा है।
कोरोना की रफ्तार डराने वाली : देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना की यह रफ्तार डराने वाली है। 24 घंटे में कोरोना के करीब 91 हजार नए मरीज सामने आए हैं वहीं 325 लोगों की मौत हुई। ओमिक्रोन मरीजों की संख्या भी 2600 के पार हो गई है। इंदौर में 24 घंटों में करीब 512 मरीज सामने आए हैं। वही एक और चिंता का विषय बन रहा है जिस में पिछले करीब 15 दिनों में 20 फ्रंटलाइन वर्कर जो फ्रंट लाइन पर आ कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए काम करते हैं वे कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं।