उज्जैन निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता को हटाया, काम में लापरवाही पर कार्रवाई, उज्जैन विकास प्राधिकरण के CEO को ट्रिपल चार्ज

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
उज्जैन निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता को हटाया, काम में लापरवाही पर कार्रवाई, उज्जैन विकास प्राधिकरण के CEO को ट्रिपल चार्ज

संजय गुप्ता, INDORE. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे के ठीक पहले उज्जैन नगर निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता को हटा दिया गया। काम में लापरवाही पर 6 अक्टूबर को ये कार्रवाई की गई। एक दिन पहले ही मंत्री भूपेंद्र सिंह की नाराजगी देखने को मिली थी। प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को उज्जैन आएंगे। वे यहां महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। उधर, उज्जैन विकास प्राधिकरण के CEO संदीप सोनी को निगमायुक्त उज्जैन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। संदीप श्री महाकाल मंदिर के प्रशासक भी हैं।



publive-image



सीएम को मिली थीं शिकायतें



उज्जैन में इस समय प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां चल रहीं हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 5 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचे थे, जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया था। इस दौरान उन्हें नगर निगम कमिश्नर की कार्यप्रणाली और व्यवहार को लेकर शिकायतें मिलीं थीं। इस आधार पर अंशुल गुप्ता को 6 अक्टूबर को हटा दिया गया। इसके पहले श्री महाकालेश्वर मंदिर के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ को भी हटाया गया था।  



प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियां जोरों पर



प्रधानमंत्री 11 अक्टूबर को महाकाल दर्शन के बाद श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारियों में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। प्रदेशभर के छोटे-बड़े मंदिरों में 11 अक्टूबर को रोशनी होगी और लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी होगा। सभी प्रमुख मंदिरों में बड़ी-बड़ी स्क्रीन लगाई जाएंगी, जिसके माध्यम से लोग इस कार्यक्रम को देख सकेंगे। 

 


PM Modi visit to Madhya Pradesh Ujjain Municipal Corporation Commissioner Anshul Gupta removed action on negligence in work PM मोदी का मध्य प्रदेश दौरा उज्जैन नगर निगम कमिश्नर अंशुल गुप्ता को हटाया काम में लापरवाही पर कार्रवाई