इंदौर: DAVV की वेबसाइट हैक, चीनी हैकरों ने वेबसाइट पर डाले अश्लील वीडियो

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: DAVV की वेबसाइट हैक, चीनी हैकरों ने वेबसाइट पर डाले अश्लील वीडियो

इंदौर. मंगलवार को इंदौर के देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (DAVV) की ऑफिशियल वेबसाइड को हैक करने का मामला सामने आया है। चीन के हैकरों ने वेबसाइट को हैक (Website hack) कर उसमें अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए हैं। डीएवीवी प्रबंधन को जब इसकी जानकारी लगी तो प्रबंधन ने वेबसाइड के उस पेज को डिसेबल कर दिया। साथ ही प्रबंधन ने मामले की शिकायत साइबर सेल में कर दी है।

16 नंबर पेज हैक किया

चाइनीज हैकरों ने वेबसाइट के 16 नंबर पेज यानी पीजी डिप्लोमा (PG diploma) योगा थेरेपी पेज को हैक करके उसमें अश्लील वीडियो अपलोड कर दिए। जैसे ही इस पेज को ओपन करते हैं तो यह चाइनीज भाषा में खुल रहा है। इसके अलावा पेज पर अश्लील वीडियो नजर आ रहे हैं।  

वेबसाइट की रिस्टोर किया जा रहा

वेबसाइट को रिस्टोर करने के लिए साइबर एक्सपर्ट की मदद ली जा रही है। इसके साथ ही साइबर एक्सपर्ट वेबसाइट में कई तरह के फेरबदल करके उसकी सुरक्षा बढ़ा रहे हैं। वही, डीएवीवी की कुलपति रेनू जैन (Renu jain) ने बताया कि विश्वविद्यालय की पवित्र साइट को हैक करना दुर्भाग्यपूर्ण है। वेबसाइट हैक होने की जानकारी लगते ही वेबसाइट को डिसेबल कर दिया गया है। 

Indore The Sootr davv devi ahiliya vishwvdihlay davv website hack देवी अहिल्या बाई वेबसाइट हैक indore chiness hacker website hacker website hacked indore davv website hack