INDORE:निगम की कार्रवाई रुकवाने पहुंचे पूर्व MLA अश्विन जोशी, बोले- JCB से निर्माण तोड़ते तो पथराव हो जाता, ये हमारा मोहल्ला है

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE:निगम की कार्रवाई रुकवाने पहुंचे पूर्व MLA अश्विन जोशी, बोले- JCB से निर्माण तोड़ते तो पथराव हो जाता, ये हमारा मोहल्ला है

संजय गुप्ता, INDORE. स्मार्ट सिटी के तहत शहर के मध्य क्षेत्र में चल रहे सड़क चौड़ीकरण के दौरान 15 जुलाई को नगर निगम टीम को रोकने के लिए कांग्रेसी नेता सड़क पर उतर आए। इस दौरान पूर्व विधायक अश्विन जोशी रहवासियों से कहते दिखे- यदि जेसीबी से यहां निर्माण तोड़ते तो पथराव हो जाता, यह हमारा मोहल्ला है।




— TheSootr (@TheSootr) July 15, 2022



 

रिजल्ट के बाद ही तोड़फोड़ हो



राजबाड़ा से इमली बाजार रोड चौड़ीकरण के लिए निगम को यहां पर बाधक निर्माण तोड़ने हैं। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी और विधायक संजय शुक्ला के साथ जोशी और अन्य नेता मौके पर पहुंचे थे। इन्होंने निगम टीम से कहा कि दो दिन बाद रिजल्ट आ रहा है, जनप्रतिनिधि आ जाएंगे, इसके बाद ही तोड़फोड़ के फैसले होने चाहिए। लोग खुद हटा रहे हैं तो फिर जेसीबी लगाने की जरूरत नहीं है, डर दूर होना चाहिए। 



हालांकि, निगम अधिकारियों ने कहा कि हम मदद करने आए हैं, जेसीबी से तोड़फोड़ नहीं होगी। इसके बाद कांग्रेसी नेता वहीं सड़क पर कुर्सियां लगाकर रहवासियों के साथ बैठ गए और काम देखने लगे। जब जेसीबी नहीं आई तो वहां से रवाना हुए।


नगर-निगम पूर्व विधायक Indore News इंदौर अश्विन जोशी प्रदर्शन कांग्रेस former MLA protest CONGRESS Ashwin Joshi इंदौर न्यूज रोड Road NAGAR NIGAM Indore