संजय गुप्ता, INDORE. स्मार्ट सिटी के तहत शहर के मध्य क्षेत्र में चल रहे सड़क चौड़ीकरण के दौरान 15 जुलाई को नगर निगम टीम को रोकने के लिए कांग्रेसी नेता सड़क पर उतर आए। इस दौरान पूर्व विधायक अश्विन जोशी रहवासियों से कहते दिखे- यदि जेसीबी से यहां निर्माण तोड़ते तो पथराव हो जाता, यह हमारा मोहल्ला है।
INDORE: कांग्रेस के पूर्व विधायक अश्विन जोशी नगर निगम का काम रुकवाने पहुंचे थे। निगमकर्मियों ने बताया कि JCB से तोड़फोड़ नहीं हो रही। जोशी बोले- अगर जेसीबी चलाते तो सुबह से पथराव हो जाता।@SwachhIndore @projsindore#AshwinJoshi #indorenagarnigam #IndoreSmartCity #NagarNigamIndore pic.twitter.com/m01drDnHqT
— TheSootr (@TheSootr) July 15, 2022
रिजल्ट के बाद ही तोड़फोड़ हो
राजबाड़ा से इमली बाजार रोड चौड़ीकरण के लिए निगम को यहां पर बाधक निर्माण तोड़ने हैं। कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी और विधायक संजय शुक्ला के साथ जोशी और अन्य नेता मौके पर पहुंचे थे। इन्होंने निगम टीम से कहा कि दो दिन बाद रिजल्ट आ रहा है, जनप्रतिनिधि आ जाएंगे, इसके बाद ही तोड़फोड़ के फैसले होने चाहिए। लोग खुद हटा रहे हैं तो फिर जेसीबी लगाने की जरूरत नहीं है, डर दूर होना चाहिए।
हालांकि, निगम अधिकारियों ने कहा कि हम मदद करने आए हैं, जेसीबी से तोड़फोड़ नहीं होगी। इसके बाद कांग्रेसी नेता वहीं सड़क पर कुर्सियां लगाकर रहवासियों के साथ बैठ गए और काम देखने लगे। जब जेसीबी नहीं आई तो वहां से रवाना हुए।