इंदौर. नौकरी छूटने से दुखी एक युवक आत्महत्या (Suicide) करने चला गया। उसने आत्महत्या के पहले वीडियो (Video) बनाया और घरवालों को भेजा। घरवाले इसे देख सकते में आ गए और पुलिस के पास गए। पुलिस (Police) ने बिना देर किए लोकेशन ट्रेस (Location Trace) की और युवक की जान बचाई। उसकी नौकरी भी लगवाई।
घर चलाने का संकट खड़ा हो गया
मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। खजराना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक अमित (परिवर्तित नाम) पेशे से ड्रायवर (Driver) है। कुछ दिन पहले उसकी नौकरी छूट गई थी। उसके सामने घर चलाने का संकट खड़ा हो गया। बच्चियों के स्कूल की फीस तक नहीं भर पा रहा था। वह तनाव में था। इसके चलते शनिवार को घर से चला गया और वीडियो बनाकर घरवालों को भेजा जिसमें आत्महत्या करने की बात कही। उसकी पत्नी ने जब वीडियो देखा तो घबरा गई और रोते हुए पुलिस के पास पहुंची। पुलिस से गुहार लगाई कि साहब पति को बचा लो। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई।
पुलिस ने जान बचाई
टीआई दिनेश वर्मा (TI Dinesh Verma) ने बताया कि सायबर टीम की मदद से युवक के मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन ट्रेस की। देवास नाका के पास उसकी लोकेशन मिली। तत्काल टीम को भेजकर युवक को पकड़ा। उसे थाने लाए और पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह पहले ड्रायवरी करता था। कुछ समय पहले नौकरी छूट गई जिस कारण आर्थिक समस्या से जूझ रहा है। बच्चों के स्कूल की फीस भी नहीं भर पा रहा था जिस कारण बच्चे परीक्षा नहीं दे पाए।
घर चलाने में भी समस्या आ रही। इस वजह से आत्महत्या करने जा रहा था। टीआई ने उसकी काउंसलिंग की और उसे मानसिक रूप से मजबूत किया। इसके बाद एक निजी ट्रेवल एजेंसी के मालिक से बात कर उसकी नौकरी लगवाई। यह सुन युवक खुश हुआ और सोमवार से नौकरी शुरू कर दी।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube