इंदौर: लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा, सरपंच से मांगे थे 40 हजार रुपए

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
इंदौर: लोकायुक्त ने पटवारी को रिश्वत लेते पकड़ा, सरपंच से मांगे थे 40 हजार रुपए

इंदौर में लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। पटवारी सरपंच से बंटवारे की जमीन का नया नक्शा राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज करने के बदले 40,000 रुपये की रिश्वत मांग रहा था। सरपंच की शिकायत पर लोकायुक्त ने ये कार्रवाई की।



पहले ही ऐंठ चुका 5 हजार रुपए: लोकायुक्त पुलिस के मुताबिक पटवारी सुबोध सुमेले ने सांवेर तहसील के दर्जी कराड़िया गांव के सरपंच कमल चौधरी से रिश्वत की डिमांड की थी।  इस काम के बदले पटवारी की तरफ से रिश्वत की अनुचित मांग से तंग आने के बाद सरपंच ने ही लोकायुक्त पुलिस को उसकी घूसखोरी के बारे में शिकायत की थी। पटवारी ने सरपंच से 5,000 हजार रुपये पहले ही ऐंठे थे।



पटवारी से बॉंड भरवाकर छोड़ा: पुलिस का कहना है कि आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि बॉन्ड भरवाकर आरोपी को इस बात के लिए कानूनन पाबंद किया गया है कि घूसखोरी के मामले की जांच के संबंध में उसे जब भी बुलाया जाएगा, वह लोकायुक्त पुलिस के सामने तय तारीख को हाजिर हो जाएगा।


Indore Lokayukta लोकायुक्त Patwari पटवारी Bribe रिश्वत SARPANCH सरपंच