संजय गुप्ता, INDORE. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शाम को होने वाले टी-20 मैच के पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने 3 अक्टूबर (सोमवार) शाम को एमपीसीए के दफ्तर पहुंचकर छापामार स्टाइल में कार्रवाई कर टैक्स की मांग की थी, जिसके लिए मार्च 2023 तक का समय एमपीसीए के पास है। इस कार्रवाई को लेकर एमपीसीए प्रेसीडेंट अभिलाष खांडेकर ने भोपाल स्तर पर कड़ा पत्र निगम के लिए लिखा है। इसमें कहा गया है कि कुछ युवा आईएएस के पास के लिए यह सब कुछ किया गया है, जबकि मैं 25 पास पहले ही निगमायुक्त को दे चुका हूं।
वीडियो देखें..
मैं आज आईएमसी अधिकारियों और आयुक्त के अत्यधिक अनुचित, उच्चस्तरीय रवैये से बहुत व्यथित हूं।
- आईएमसी ने संपत्ति कर बकाया के लिए एमपी क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) कार्यालय पर आज 'छापा' मारा, जब कोई नहीं था। हमारे पास 31 मार्च '23 तक भुगतान करने का समय है। फिर भी इंदौर शहर की छवि को बचाने के लिए आज हमें लगभग 32 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ा, जब सबकी निगाहें यहीं पर टिकी हैं।
आपका अपना,
अभिलाष खांडेकर
अध्यक्ष एमपीसीए
लता अग्रवाल बोली मुझे नहीं पता
वहीं इस मामले में जब द सूत्र ने लता अग्रवाल से सवाल किया तो बोली मुझे पता नहीं क्या पत्र लिखा गया है, जब पत्र को लेकर बताया तो बोली मैं मीटिंग में हूं, बात नही कर सकती हूं।