इंदौर एमपीसीए दफ्तर पर टैक्स के लिए छापा, प्रेसिडेंट खांडेकर की कड़ी चिट्ठी- कुछ IAS के पास के लिए यह सब किया गया

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर एमपीसीए दफ्तर पर टैक्स के लिए छापा, प्रेसिडेंट खांडेकर की कड़ी चिट्ठी- कुछ IAS के पास के लिए यह सब किया गया

संजय गुप्ता, INDORE. टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शाम को होने वाले टी-20 मैच के पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। नगर निगम के अधिकारियों ने 3 अक्टूबर (सोमवार) शाम को एमपीसीए के दफ्तर पहुंचकर छापामार स्टाइल में कार्रवाई कर टैक्स की मांग की थी, जिसके लिए मार्च 2023 तक का समय एमपीसीए के पास है। इस कार्रवाई को लेकर एमपीसीए प्रेसीडेंट अभिलाष खांडेकर ने भोपाल स्तर पर कड़ा पत्र निगम के लिए लिखा है। इसमें कहा गया है कि कुछ युवा आईएएस के पास के लिए यह सब कुछ किया गया है, जबकि मैं 25 पास पहले ही निगमायुक्त को दे चुका हूं।



वीडियो देखें..





pic



मैं आज आईएमसी अधिकारियों और आयुक्त के अत्यधिक अनुचित, उच्चस्तरीय रवैये से बहुत व्यथित हूं।

 




  • आईएमसी ने संपत्ति कर बकाया के लिए एमपी क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) कार्यालय पर आज 'छापा' मारा, जब कोई नहीं था।  हमारे पास 31 मार्च '23 तक भुगतान करने का समय है।  फिर भी इंदौर शहर की छवि को बचाने के लिए आज हमें लगभग 32 लाख रुपए का भुगतान करना पड़ा, जब सबकी निगाहें यहीं पर टिकी हैं।


  •  एक  अपर आयुक्त, अभिमानी लता अग्रवाल ने रिमवूल गैंक को लेकर आई और  हमारे कार्यालय में धावा बोल दिया और निचले अधिकारियों को धमकाने के लिए एमपीसीए के लेखा अनुभाग में बैठ गई।

  •   उसने पहले के मैचों (रोड सेफ्टी सीरिज) के मनोरंजन कर की मांग की जो एमपीसीए द्वारा आयोजित नहीं किए गए थे।

  •  उन्होंने अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच, के मनोरंजन कर का भुगतान करने की मांग की, जबकि मैच अभी होना बाकी है।

  •  वह कई अधिकारियों के साथ मेरे केबिन में आई और मुझे गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

  •  वह बार-बार दोहराती रही कि आईएमसी निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने उन्हें हमारे पास भेजा है।

  •  एक अंतरराष्ट्रीय खेल से एक दिन पहले, आईएमसी की कार्रवाई जिसमें संगठन की को गलती नहीं है। यह सब रिकॉर्ड में है।

  •  यह सब, आईएमसी में युवा आईएएस अधिकारियों के लिए कुछ पास के लिए किया गया है। ऐसा मुझे पता चला क्या वे यहां सार्वजनिक सेवा के लिए हैं या अपने लिए, आश्चर्य है?

  •  मैंने अपनी परंपरा और शिष्टाचार के अनुसार खुद निगमायुक्त पाल को 25 पास पहले ही भेज दिए थे।

  •  इस असहनीय घटना से मैं तत्काल महापौर पुष्यमित्रा भार्गव और संभागायुक्त डॉ. पवन शर्मा के संज्ञान में लाया हूं लेकिन कोई प्रभाव नहीं!



  • आपका अपना,

    अभिलाष खांडेकर

    अध्यक्ष एमपीसीए



    लता अग्रवाल बोली मुझे नहीं पता



    वहीं इस मामले में जब द सूत्र ने लता अग्रवाल से सवाल किया तो बोली मुझे पता नहीं क्या पत्र लिखा गया है, जब पत्र को लेकर बताया तो बोली मैं मीटिंग में हूं, बात नही कर सकती हूं।




     


    इंदौर एमपीसीए दफ्तर पर टैक्स के लिए छापा भारत-साउथ अफ्रीका मैच से पहले विवाद इंदौर में विवाद President Khandekar's strong letter Indore MPCA office raided for tax dispute before India-South Africa match Controversy in Indore प्रेसिडेंट खांडेकर की कड़ी चिट्ठी