इंदौर: पुलिस कमिश्नर का नवीन कोर्ट शुरू हुआ, इसकी गलत सूचना फैली

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: पुलिस कमिश्नर का नवीन कोर्ट शुरू हुआ, इसकी गलत सूचना फैली

इंदौर. इंदौर (Indore) में पुलिस कमिश्‍नर सिस्‍टम (Commissioner of Police System) लागू होने के बाद अब यहां पुलिस कमिश्नर आज से नवीन कोर्ट (New Court) में अपराधों के मामलों की सुनवाई करने वाले थे लेकिन कोर्ट में सुनवाई ही नही हुई। आज यानि 5 जनवरी को शाम 4 बजे से 6 बजे तक आम जनता से मिलने की खबर के बाद बड़ी संख्या में लोग कमिश्नर कोर्ट (Commissioner Court) पहुंचे। पहली मंजिल पर सन्नाटा पसरा होने से कोर्ट भवन का दरवाजा बंद होने से लोग निराश होकर लौट गए। 



लोग निराश होकर लौटे : कुछ लोगों को वहां मौजूद स्टाफ ने ये कहकर बेरंग लौटा दिया कि इस तरह के मामलों व आम जनता के मामलों की सुनवाई यहां नहीं होगी। आम जनता के बीच ये गफलत दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) में छपी खबर के बाद हुई। लोग अपने साथ पेपर की कटिंग भी लाए थे। एक महिला अपने बच्चों के साथ अपने पति द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत लेकर आई थी। थाने में शिकायत के बाद सुनवाई नहीं होने से अखबार में छपी खबर के आधार पर आई और वहां के स्टाफ के सामने रो रोकर न्याय की गुहार लगाने लगी लेकिन इसे भी मायूस होकर लौटना पड़ा। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा के अनुसार कोर्ट में जिलाबदर प्रकरणों की सुनवाई की जानी है। 



नए कोर्ट बन रहे हैं : शहर में दो और एसीपी अधिकारियों के लिए कोर्ट बनाई गई है। यह कोर्ट भी जल्द ही शुरू हो जाएगी। नवीन कोर्ट के कायाकल्प के कार्य को लगातार आरआई की देखरेख कर जल्द से जल्द बचे हुए कार्यों को पूरा करने में लगे हैं। पुलिस के मुखिया कमिश्नर का कोर्ट नवीन पुलिस कंट्रोल रूम (Police Control Room) पलासिया में तैयार किया गया है।


Indore Dainik Bhaskar Police Control Room Commissioner of Police System New Court Commissioner's Court