इंदौर: भंवरकुआं थाने के पुलिसकर्मी हुए लाइन अटैच, पत्रकार को परेशान करने का आरोप

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
इंदौर: भंवरकुआं थाने के पुलिसकर्मी हुए लाइन अटैच, पत्रकार को परेशान करने का आरोप

Indore. इंदौर में पुलिस द्वारा पत्रकार को टॉर्चर किया गया है। थाना भंवरकुआ में पदस्थ एक आरक्षक कमल सिंह व एएसआई ओम प्रकाश सोलंकी ने एक गिरोह के साथ मिलकर एक पत्रकार संजय कुमार को मोहरा बनाने हुए रंजिश का बदला निकाला। इसके बाद दोषी पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया गया। संजय कुमार पिछले कई सालों से इंदौर में प्रतिष्ठित मीडिया हाउस के साथ बतौर वीडियो जर्नलिस्ट काम कर रहे हैं।



आरोपी पुलिस कर्मियों को किया गया लाइन अटैच



अक्टूबर 2021 में भंवरकुआं थाने के आरक्षक कमल सिंह व एएसआई ओमप्रकाश सोलंकी ने पत्रकार संजय कुमार के साथ एक खबर का बदला निकालने के लिए ऐसी घिनौनी साजिश रची, जिससे पत्रकार संजय कुमार को न सिर्फ झूठे मामलों में फंसाया गया, बल्कि हथकड़ी लगाकर जेल तक भेज दिया गया। संजय कुमार बिहार के एक छोटे से गांव से आकर यहां अपनी पत्रकारिता का पेशा कर रहे है। भंवरकुआ थाने के इन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सैकड़ों शिकायत मिली है, इन शिकायतों के बाद पुलिस की जिम्मेदार अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया इन्हें दोषी मानते हुए लाईन अटैच कर दिया है।



पत्रकार का केस कोर्ट में लंबित 



दोनों पुलिसकर्मी सालों से इन थानों पर जमे हुए थे और भरसक वसूली करते थे। पत्रकार संजय कुमार के साथ धोखाधड़ी के मामले में इन्हीं पुलिसकर्मियों ने साजिश रची थी। संजय कुमार के पास इस साजिश को लेकर पर्याप्त सबूत है। कुछ वीडियो क्लिप भी ऐसी है, जो इन पुलिसकर्मियों की दोषी होने का जीता जागता प्रमाण है। संजय कुमार का केस कोर्ट में लंबित है। वे कोर्ट में इन सबूतों को पेश करेंगे। संजय कुमार ने इससे पहले वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के सामने इन पुलिसकर्मियों की करतूत बताई तो वे भी चौंक गए, इसी आधार पर इन दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। 


एएसआई ओम प्रकाश सोलंकी कमल सिंह संजय कुमार भंवरकुआ थाने ASI Om Prakash Solanki इंदौर Sanjay Kumar Kamal Singh पत्रकार Line Attache Bhanwarkua Police Station Journalist लाइन अटैच Indore