इंदौर: क्रिप्टो करेंसी ऐप से 6.70 करोड़ की धोखाधड़ी, जापानी क्लाइंट से ऐसे किया फ्रॉड

author-image
एडिट
New Update
इंदौर: क्रिप्टो करेंसी ऐप से 6.70 करोड़ की धोखाधड़ी, जापानी क्लाइंट से ऐसे किया फ्रॉड

इंदौर पुलिस ने क्रिप्टो करेंसी ऐप के जरिए करोड़ों की धोखाधड़ी करने वाले का भंडा फोड़ दिया। आरोपी सॉफ्टवेयर कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर है। उसने जापानी क्लाइंट से क्रिप्टो करेंसी ऐप के जरिए 6 करोड़ 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। यह फर्जीवाड़ा कर उसने पत्नी और मां के वॉलेट में रुपए ट्रांसफर कर दिए। वह अपनी संपत्ति बेचकर विदेश भागने वाला था उसके पहले ही सायबर पुलिस ने मथुरा से उसे गिरफ्तार कर लिया।

6 करोड़ 70 लाख रुपए की धोखाधड़ी 

पुलिस के मुताहिक इंदौर की नो बार्डर्स टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के मालिक पीयूष सिंह ने 15 जुलाई 2021 को थाने में धोखाधड़ी की  शिकायत की थी।कंपनी के मालिक के मुताबिक किप्ट्रो बेस्ड प्रोडक्ट के जपानी क्लाइंट रियोत केशी कुबो के क्रिप्टो करेंसी ऐप से क्रिप्टो करेंसी (BTC, ETH ) धोखाधड़ी की गई है। कंपनी के सर्वर से लॉग्स मिटाने, कम्प्यूटर कोड से छेड़छाड़ करके 25 BTC एवं 30 ETH (कुल लगभग 6 करोड़ 70 लाख रुपए) निकाल लिए गए हैं।

आरोपी ने क्लाइंट के प्रोडक्ट में फर्जी यूजर बना दिए

सायबर सेल की जांच में पता चला कि जापान के क्लाइंट के लिए पीयूष की कंपनी ने 3 प्रोडक्ट्स बनाकर दिए थे। इन प्रोडक्ट्स का उपयोग करके कोई भी उपयोगकर्ता (End User) अपना डिजिटल वॉलेट (अकाउंट) बना सकता है। इस डिजिटल वॉलेट में क्रिप्टो स्टोर कर सकता है और उन्हें निवेश कर सकता है। इससे क्रिप्टो एसेट्स को ट्रांसफर भी कर सकता है। पीयूष की कंपनी में ही सॉफ्टवेयर डेवलपर संदीप गोस्वामी ने एक्सेस का गलत उपयोग किया। उसने जापानी क्लाइंट के प्रोडक्ट में फर्जी यूजर बना दिए। उनमें यूपीआई के द्वारा क्रिप्टों का फर्जी इवेस्टमेंट दिखाया, जिससे आरोपी को भी डेली रिवार्ड मिलने लगा। 

संदीप ने ये धोखाधड़ी कर बीच में ही कंपनी छोड़ दी।  आरोपी के घर जब सागर में सायबर की टीम पहुंची तो यहां ताला मिला। पुलिस को आरोपी के मथुरा वृंदावन में होने की सूचना मिली। वो यहां से विदेश जाने वाला था लेकिन सायबर पुलिस ने उसे पकड़ लिया। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Indore Software company Developer Blew 6.70 Crore japani client
Advertisment