INDORE. इंदौर के TI हाकम सिंह सुसाइड केस में आरोपी और TI की दूसरी पत्नी रेशमा की वॉइस रिकॉर्डिंग की जाएगी। पुलिस ने 16 जून को कोर्ट से वॉइस रिकॉर्डिंग कराने की अनुमति ली थी। वहीं ASI रंजना (Suspend) को 18 जुलाई को कोर्ट में पेश होंगी। पुलिस रंजना के साथ धामनोद पहुंची थी। पुलिस ने धामनोद में रंजना के घर से मामले से जुड़े डॉक्यूमेंट्स भी जब्त किए।
TI हाकम सिंह सुसाइड केस में पुलिस ने अब जांच तेज कर दी है। पुलिस ने आरोपी रेशमा की 16 जुलाई की रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया। पुलिस ने उसकी वॉइस रिकॉर्डिंग के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी। कोर्ट ने पहले रेशमा से रिकॉर्डिंग की रजामंदी ली, उसके वकील ने सहमति के बाद ही कोर्ट ने पुलिस को वॉइस रिकॉर्डिंग की अनुमति दी। रेशमा की वॉइस रिकॉर्डिंग को टेस्ट के लिए फॉरेंसिक लैब भेजा जाएगा।
रंजना के घर भी नहीं मिला मोबाइल
मामले की जांच के लिए पहले पुलिस रंजना के साथ उसके धामनोद स्थित घर गई। यहां उससे भाई की मौत के बारे में पूछताछ हुई। धामनोद में रंजना के घर से मिले कुछ दस्तावेज लेकर पुलिस इंदौर वापस आ गई। रंजना का गुम हुआ मोबाइल अब तक नहीं मिला है।
रंजना का पुलिस पर आरोप
पुलिस ने रंजना से उसके गुम हुए फोन के बारे में पूछा की। रंजना ने जवाब में कहा कि उसका मोबाइल घटना के बाद से नहीं मिल रहा है। यहां तक की रंजना ने पुलिस पर ही मोबाइल नहीं मिलने का आरोप लगा दिया। रंजना का कहना है कि उसका फोन पुलिस के पास ही है। हालांकि पुलिस को रंजना का मोबाइल उसके भाई कमलेश के पास होने की आशंका थी। इसके चलते रंजना के धामनोद स्थित घर पर भी रंजना का मोबाइल ढूंढ़ा था। लेकिन वहां भी मोबाइल नहीं मिला।