इंदौर में होर्डिंग पर लगी इनामी चोरों की फोटो, ये है पुलिस का विशेष अभियान

author-image
jagrati barsaley
एडिट
New Update
इंदौर में होर्डिंग पर लगी इनामी चोरों की फोटो, ये है पुलिस का विशेष अभियान

इंदौर में लगातार बढ़ती वाहन चोरी की वारदात को रोकने और बदमाशों पर नकेल कसने के लिएल पुलिस ने एक नया तरीका निकाला है।अब तक होर्डिंग्स पर सेलेब्रिटी या नेता की तस्वीरें ही नजर आती थीं लेकिन शहर में में वाहन चोर और बदमाशों की तस्वीर बड़े-बड़े होर्डिंग्स पर दिख रही है।



होर्डिंग पर लगे चोरों के फोटो: अपराधियों को पकड़ने के लिए थाने के बाहर लिस्टेड बदमाश और चिह्नित अपराधियों के फोटो होर्डिंग पर लगाए गए हैं। इसकी शुरुआत सबसे पहले विजय नगर थाने ने की है। विजय नगर पुलिस ने विजय नगर चौराहे पर 12 वाहन चोरों की बड़ी-बड़ी तस्वीर को होर्डिंग पर लगाया है। ये सभी शातिर वाहन चोर हैं, जो कि महज दो से तीन मिनट में बाइक चोरी कर लेते हैं। इन आरोपियों ने विजय नगर थाना इलाके में 23 दिन में 56 से ज्यादा बाइक चोरी की थीं।



थाने में बदमाशों को पकड़ने की पूरी तैयारी: इंदौर में पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू करने के बाद पुलिस लगातार नया प्रयोग कर प्रदेश में एक अलग ही छवि तैयार कर रही है। अब पुलिस इनामी बदमाशों के फोटो होर्डिंग लगाकर उन्हें सार्वजनिक कर रही है। पुलिस ने होर्डिंग पर टीआई और थाने का फोन नंबर भी लिखा है ताकि ये लोग कहीं भी नजर आएं तो पुलिस को सूचना दी जा सके।



पुलिस का विशेष अभियान: पुलिस के आला अधिकारियों के मुताबिक, आने वाले दिनों में शहर के लिस्टेड बदमाश-गुंडे जिन पर हत्या, लूट ,अड़ीबाजी, ब्लैकमेलिंग, दुष्कर्म, चाकूबाजी, ड्रग्स तस्करी, अवैध वसूली से जुड़े कई गंभीर मामले दर्ज हैं, सभी आरोपियों के फोटो चौराहे पर लगाए जाएंगे। 


इंदौर Indore police station posters होर्डिंग Hoardings Vehicle Thieves इनामी वाहन चोर नया तरीका लिस्टेड बदमाश विजयनगर थाना पुलिस वाहन चोरी