INDORE: विजयवर्गीय अग्निवीरों के लिए ऐसा क्या बोल गए कि कांग्रेस ने जमकर तान दिया, BJP महासचिव को सफाई देनी पड़ गई

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
INDORE: विजयवर्गीय अग्निवीरों के लिए ऐसा क्या बोल गए कि कांग्रेस ने जमकर तान दिया, BJP महासचिव को सफाई देनी पड़ गई

Indore. अग्निपथ योजना पर देश में मचे हंगामे के बीच अग्निवीरों को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर बवाल मच गया। कांग्रेस के साथ ही आम लोगों ने कैलाश के इस बयान पर उनकी खिंचाई की। विजयवर्गीय ने अग्निवीरों को लेकर कहा कि मुझे अगर बीजेपी के ऑफिस में सिक्योरिटी रखना है तो मैं अग्निवीरों को प्राथमिकता दूंगा।





कैलाश विजयवर्गीय ने अग्निपथ योजना को लेकर देशभर में चल रहे प्रदर्शन और हिंसा की घटनाओं पर दुख जताया, उन्होंने अग्निवीर योजना को लाभकारी बताया। उन्होंने कहा कि चार साल की सेवा के बाद जब वह जवान बाहर निकलेगा तो 11 लाख रुपए उसके हाथ में होंगे। वह छाती पर अग्निवीर का तमगा लगाकर घूमेगा। फौजी विश्वास का नाम है, फौजी पर लोगों को विश्वास है। मुझे अगर बीजेपी के ऑफिस में सिक्योरिटी रखना है तो मैं अग्निवीर को प्राथमिकता दूंगा।





कांग्रेस ने बताया सैनिकों का अपमान







— MP Congress (@INCMP) June 19, 2022





युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी ने भी इस बयान को लेकर विजयवर्गीय पर निशाना साधा।







— Srinivas BV (@srinivasiyc) June 19, 2022




प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता केके मिश्रा ने भी विजयवर्गीय को आड़े हाथ लिया।








— KK Mishra (@KKMishraINC) June 19, 2022





विजयवर्गीय पर निशाना साधने में सांसद वरुण गांधी भी पीछे नहीं रहे।







— KK Mishra (@KKMishraINC) June 19, 2022





विजयवर्गीय को देनी पड़ी सफाई





कैलाश ने कहा कि टूलकिट से जुड़े लोग मेरे बयान को तोड़ मरोड़कर प्रस्तुत करके कर्मवीरों का अपमान करने की कोशिश कर रहे हैं। यह देश के कर्मवीरों का अपमान होगा। 







— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) June 19, 2022



Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय CONGRESS कांग्रेस MP BJP बीजेपी मोदी सरकार मध्य प्रदेश Varun Gandhi Agniveer अग्निवीर Modi Govt Agnipath Recruitment Scheme अग्निपथ भर्ती योजना वरुण गांधी