इंदौर. यहां के एक युवक को होली का जश्न मनाने की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। होली की मस्ती में डांस करने के दौरान युवक ने खुद के सीने में चाकू मार लिया। जख्मी हालत में युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
— Free Press Journal (@fpjindia) March 18, 2022
डीजे पर डांस कर रहा था युवक: इंदौर के बाणगंगा इलाके में गोविंद कॉलोनी में रहने वाले युवक गोपाल (38) होलिका दहन के प्रोग्राम में डीजे पर डांस कर रहा था। गाने पर नाचते हुए उसने हाथ में एक चाकू लिया और खुद के सीने में मारने का एक्शन करने लगा। इसी दौरान चाकू गोपाल के सीने में गहराई तक घुस गया। इस वजह से उसके सीने से खून बहने लगा।
आसपास मौजूद दोस्तों और रिश्तेदार उसे पास के एक अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि डांस कर रहे सभी युवकों ने शराब पी रखी थी। मृतक सिलाई का काम करता था.
बाणगंगा थाने के जांच अधिकारी योगेश सिंह ने बताया कि मृतक गोपाल के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अरविंदो हॉस्पिटल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, मृतक शादीशुदा है और अपने बेटे और माता-पिता के साथ रहता है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।