INDORE: एक वार्ड के लोगों की प्रदेश BJP आलाकमान से मांग- 4 बार से बाहरी प्रत्याशी उतारा, अब स्थानीय-सक्रिय कार्यकर्ता टिकट दें

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
INDORE: एक वार्ड के लोगों की प्रदेश BJP आलाकमान से मांग- 4 बार से बाहरी प्रत्याशी उतारा, अब स्थानीय-सक्रिय कार्यकर्ता टिकट दें

Indore. मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव की सरगर्मी है। इस बीच, इंदौर के एक वार्ड के स्थानीय नेताओं ने पार्टी के प्रदेश आलाकमान से एक अपील की है। वार्ड नेताओं की तरफ से बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, संभागीय संयोजक मधु वर्मा और इंदौर शहर के बीजेपी प्रमुख गौरव रणदिवे को चिट्ठी लिखी गई है। इसमें कहा गया कि इस बार स्थानीय और सक्रिय कार्यकर्ता को ही उतारें।



किस वार्ड की तरफ से भेजी गई चिट्ठी और क्या लिखा?



इंदौर के वार्ड 66 के नेताओं और लोगों ने प्रदेश आलाकमान को पत्र लिखा है। इसमें कहा कि 4 बार से पराग लोंढे, अभय गदरे, लता पुरस्वानी और कंचन गिदवानी को प्रत्याशी बनाया गया। ये सभी लोग बाहरी थे। इसके चलते स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी है। जानकरी के मुताबिक, स्थानीय चयन समिति ने इस बार भी वार्ड से बाहर के व्यक्ति को टिकट देने का मन बनाया है। इसके चलते स्थानीय कार्यकर्ताओं में नाराजगी बढ़ गई है। अगर ऐसा होता है तो कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरेगा। आपसे अनुरोध है कि वार्ड 66 से स्थानीय और सक्रिय कार्यकर्ता को ही प्रत्याशी बनाया जाए। 



पुष्यमित्र भार्गव हैं बीजेपी के इंदौर मेयर कैंडिडेट



बीजेपी ने अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे पुष्यमित्र भार्गव को इंदौर महापौर पद का उम्मीदवार बनाया है। इसको लेकर आरएसएस ने कहा है कि संघ कार्यकर्ता पुष्यमित्र की रैलियों की व्यवस्था ना करें, वे समाज के हर वर्ग के लोगों से मिलें, ताकि पुष्यमित्र को लेकर जमीन तैयार की जा सके। कांग्रेस ने विधायक संजय शुक्ला को मेयर उम्मीदवार बनाया हैं। 


MP इंदौर Indore मध्य प्रदेश Local Body Election स्थानीय निकाय चुनाव ward वार्ड Resident MP BJP High Command Outsider Candidate Local Candidate मप्र बीजेपी आलाकमान बाहरी प्रत्याशी स्थानीय प्रत्याशी