इंदौर नगर निगम के कर्मचारियों ने भगवान गणेश जी की प्रतिमाओं को अपमानित तरीके से विसर्जित किया है। शहर (Indore) के धार रोड पर गिट्टी खदान का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें शहर भर से विसर्जन के लिए इकठ्ठा की गई मूर्तियों को निगम कर्मी ट्रक और जेसीबी के ऊपर से ही खदान में फेंक रहे हैं। इसका वीडियो सामने आने के बाद पहले तो अधिकारियों ने इसे इंदौर का मानने से इंकार कर दिया। जब मामला बढ़ता दिखाई दिया तो निगम की अपर आयुक्त प्रतिभा पाल ने सोमवार रात को सात कर्मचारियों को निलंबित किया।
85 वार्डों की मूर्तियों का विर्सजन होना था
नगर निगम ने 85 वार्डों में गणेश प्रतिमा विसर्जन की व्यवस्था की थी। उसमें पीओपी की मूर्तियों को व्यवस्थित तरीके से गिट्टी खदान वाले स्थान पर विसर्जित किया जाना था। इस कारण शहर की मूर्तियों को ट्रकों में इकठ्ठा किया गया था। जब इन मूर्तियों को विर्सजन की बात आई तो कर्मचारियों ने ट्रक और जेसीबी (JCB) के ऊपर से ही मूर्तियों को पानी में फेंक दिया।
आस्था पर अराजकता का अतिक्रमण: कांग्रेस
प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी (Jeetu Patwari) ने ट्वीट कर इस घटना पर लिखा कि 'यह आस्था पर अराजकता का अतिक्रमण है! यह आराध्य का आपत्तिजनक विसर्जन है! इंदौर नगर निगम की टीम ने अमर्यादित तरीक़े से श्री गणेश प्रतिमाओं को विदाई दी!@ChouhanShivraj जी, भक्त भयभीत हैं! जन भावनाएं भी आहत हो रही हैं! आपका सिस्टम अब प्रथम-पूज्य का भी निरादर करने लगा है!'
यह आस्था पर अराजकता का अतिक्रमण है!
यह आराध्य का आपत्तिजनक विसर्जन है!इंदौर नगर निगम की टीम ने अमर्यादित तरीक़े से श्री गणेश प्रतिमाओं को विदाई दी!@ChouhanShivraj जी,
भक्त भयभीत हैं! जन भावनाएं भी आहत हो रही हैं! आपका सिस्टम अब प्रथम-पूज्य का भी निरादर करने लगा है!#बेशर्म pic.twitter.com/MynINKS6Ra— Jitu Patwari (@jitupatwari) September 20, 2021
भूपेंद्र सिंह ने दिए कार्रवाई के निर्देश
प्रदेश सरकार में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने इस मामले पर ट्वीट कर कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि यह घटनाक्रम संज्ञान में आते ही नगर निगमायुक्त इंदौर को दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं।
यह घटनाक्रम संज्ञान में आते ही नगर निगमायुक्त इंदौर को दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश दे दिए गए हैं। https://t.co/LubVijQthv
— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) September 20, 2021