New Update
/sootr/media/post_banners/d969bb6a5ca3cb56e885a3f60a2feac1df7ebc6d1296a8e1790861f1856e7d0a.jpg)
Indore। इंदौर अग्निकांड के आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित की थाने में पिटाई हो गई। आरोपी संजय की कथित प्रेमिका सना की बहन ने उसे थाने के सामने थप्पड़ जड़ दिया। वो आरोपी से पूछती रही कि आखिर तुझे ऐसा करके क्या मिला? इंदौर के स्वर्णबाग में शनिवार को हुए अग्निकांड के आरोपी को अस्पताल में इलाज कराकर रविवार को थाने लाया गया। थाने में उससे पूछताछ की जाना है।