प्रेमी के साथ थी महिला, तभी आया लिवइन पार्टनर, और फिर हुआ ये...

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
प्रेमी के साथ थी महिला, तभी आया लिवइन पार्टनर, और फिर हुआ ये...

इंदौर में लव ट्राएंगल में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है। 55 साल की महिला ने 23 साल छोटे लवर की हत्या कर दी। आरोपी महिला 4 बच्चों की मां है। पुलिस ने महिला और उसके लिवइन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है। युवक और महिला में लिवइन पार्टनर को लेकर विवाद हुआ था। 



चार बच्चों ने महिला ने किया प्रेमी का मर्डर: मामला केदार नगर का है। पुलिस पुछताछ में आरोपी मंगला ने बताया कि उसके पति की मौत हो चुकी है। इसके बाद वह गणेश नाम के युवक के साथ लिवइन में रहने लगी। दोनों मजदूरी करते थे। कुछ समय से वह दीपक के संपर्क में आ गई थी। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मंगला के चार बच्चे हैं। घटना के बाद महिला फरार हो गई थी। लेकिन रिश्तेदारों की मदद से पुलिस ने उसे पकड़ लिया।



प्रेमी के साथ थी तभी आ गया लिवइन पार्टनर: 26 जनवरी को वह दीपक के साथ थी। तब लिवइन पार्टनर गणेश भी आ गया था। दीपक ने नशे में मंगला के साथ गणेश को लेकर फिर विवाद किया। उसने हाथ में पहने कड़े से मंगला को मारा। मंगला ने भी गुस्से में ईंट उठाकर उसके सिर पर मार दी। बाद में वह नजदीक ही बने एक झोपड़े में जाकर सो गई। सुबह अपने घर चली गई। जब उसे दीपक की मौत की जानकारी लगी तो वह अपने चारों बच्चों को छोड़कर शहर से बाहर चली गई।


Live-In partner इंदौर Indore crime lover मर्डर murder Indore लव ट्राएंगल woman murder Love Triangle लिवइन पार्टनर लवर की हत्या