Alert: मॉडलिंग के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट, लड़की को देता था फोटो वायरल करने की धमकी

author-image
एडिट
New Update
Alert: मॉडलिंग के नाम पर ठगी करने वाला अरेस्ट, लड़की को देता था फोटो वायरल करने की धमकी

इंदौर पुलिस (Indore Police) ने एक युवती की शिकायत पर मॉडलिंग का काम दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार किया है। साइबर सेल (Cyber Cell) की मदद से पुलिस ने आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया है। आरोपी इंस्टाग्राम पर फर्जी फर्म चलाकर मॉडल्स से ठगी (Instagram Model Fraud) करता था।

आरोपी चला रहा था फर्जी आइडी

पुलिस के मुताबिक आरोपी विग्नेश शेट्‌टी(24) उन लड़कियों से ठगी करता था जो पेशेवर मॉडल बनने की चाह रखती थी। शेट्टी इंस्टाग्राम पर मॉडलिंग की एक फर्जी फर्म के नाम से अकाउंट चला रहा था। इसके जरिए वो लड़कियों से पोर्टफोलियों (Modelling Portfolio) मंगाता था। शेट्‌टी मॉडलिंग का झांसा देकर रजिस्ट्रेशन के नाम पर लड़कियों से पैसे वसूलता था। 

फोटो वायरल करने की धमकी देता था
जानकारी के मुताबिक, ऑनलाइन रकम खाते में आने के बाद आरोपी लड़कियों को इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर देता था। काम न मिलने पर लड़की पैसे लौटाने को कहती तो उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देता था। 

Modeling Online Cheating indore model