NCB की बड़ी कार्रवाई: उज्जैन से 1.65 करोड़ का गांजा पकड़ा, इंदौर टीम का 8वां बड़ा छापा

author-image
एडिट
New Update
NCB की बड़ी कार्रवाई: उज्जैन से 1.65 करोड़ का गांजा पकड़ा, इंदौर टीम का 8वां बड़ा छापा

उज्जैन. नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 1 करोड़ 65 लाख का गांजा पकड़ा। ट्रक आंध्रप्रदेश से छत्तीसगढ़ से होते हुए उज्जैन आ रहा था। नारकोटिसक्स डिपार्टमेंट ने इससे पहले भी गांजे की बड़ी खेप पकड़ी था। नारकोटिक्स विभाग और पुलिस ने साथ में कार्रवाई की। ट्रक में 1376 किलो गांजा था। वहीं, ट्रक ड्राइवर समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस साल इंदौर टीम की यह 8वीं बड़ी कार्रवाई है।

मंजिल पर पहुंचने से पहले टीम ने किया अरेस्ट

डिपार्टमेंट को पहले ही सूचना मिल गई थी कि बड़ी मात्रा में गांजा(Hemp) उज्जैन लाया गया जाएगा। इसके लिए डिपार्टमेंट और तराना पुलिस के साथ प्लानिंग (Planning) की। ट्रक को आंध्रप्रदेश(Andhrapradesh) से होते हुए छत्तीसगढ़ से उज्जैन(Ujjain) लाना था। इससे पहले की ट्रक अपनी मंजिल पर पहुंचा पाता टीम ने इसे पकड़ लिया। छापेमारी के दौरान गांजे के छोटे-छोटे पैकट (Packets) मिले, जिन्हें ब्राउन टैप से छिपाया गया था। 1376 किलोग्राम(Kilogram) गांजा की कीमत 1 करोड़ 65 लाख हैं।

नक्सल इलाकों से आता है गांजा

देश के बार्डर (Border)और नक्सल इलाकों से गांजा(Hemp) की खेती की जाती है। इनमें आंध्रप्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, पश्चिम बंगाल है। इस साल NCB इंदौर की ये आठवीं बड़ी कार्रवाई है।

Hemp गांजा 1 करोड़ का गांजा तराना पुलिस इंदौर नारकोटिक्स andhrapradesh indore narcotics Chhattisgarh Narcotics Department