सीएम के बाद पीएम मोदी के सपनों का भी शहर बन चुका है इंदौर, सफाई में लगातार छठी बार देश में नंबर वन, औपचारिक घोषणा कल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
सीएम के बाद पीएम मोदी के सपनों का भी शहर बन चुका है इंदौर, सफाई में लगातार छठी बार देश में नंबर वन, औपचारिक घोषणा कल

संजय गुप्ता. INDORE. एक नहीं, दो नहीं, तीन बार भी नहीं लगातार छठी बार, देश में सफाई में नंबर वन होने जा रहा है इंदौर। औपचारिक घोषणा एक अक्टूबर को दिल्ली में होगी और राष्ट्रपति दौप्रदी मुर्मू द्वारा यह अवार्ड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए तो इंदौर हमेशा ही सपनों का शहर रहा है, लेकिन हाल के समय में जिस तरह सफाई में इंदौर ने काम किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर समय इंदौर का नाम लेते हैं, चाहे मन की बात हो या फिर महापौर सम्मेलन। हर जगह पीएम सफाई के लिए इंदौर और फिर सूरत के सिस्टम का उदाहरण देते हैं। 





कल शाम चार बजे होगी घोषणा





दिल्ली के  तालकटोरा स्टेडियम में शाम 4 बजे से आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। समारोह में राष्ट्रपति और आवासन एवं शहरी मंत्री का सम्बोधन भी होगा। इसके पहले निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने गुरुवार को प्रजेंटेशन के जरिए इंदौर के स्वच्छता के मॉडल के बारे में बताया। कार्यक्रम में कचरा प्रबंधन से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। निगमायुक्त पाल द्वारा  सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रकाश डाला और कचरा सेग्रीगेशन के बारे में अहम जानकारी दी। इधर आवर्ड समारोह में शरीक होने के लिए  महापौर पुष्यमित्र शुक्रवार की शाम दिल्ली रवाना होंगे और रविवार को वापस लौटेगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल दिल्ली में ही मौजूद है।





अवार्ड लेकर लौटने पर निकलेगा रथ जुलूस





इधर नगर निगम ने एक अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के साथ ही इंदौर के सफाई में फिर सिरमौर बनने को लेकर जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। शहर में राजवाड़ा, पलासिया चौराहा, मालवा मिला, मेघदूत, खजराना मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर. भंवरकुआं चौराहा, रीगल तिराहा, मरीमाता चौराहा और रेडिसन चौराहे के पास एलईडी पर लाइव टेलीकॉस्ट होगा। साथ ही अवार्ड लेकर इंदौर आने पर टीम का एयरपोर्ट से रथ, बैंड के साथ राजवाड़ा तक जुलूस होगा वहां मंचीय कार्यक्रम होगा. इसमें अलग-अलग संगठनों द्वारा मंच लगाया जाएगा।  महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी गरबा मंडल, आयोजकों को एक पत्र जारी अपील की है कि एक अक्टूबर को इंदौर सफाई का अवार्ड प्राप्त करता है तो इस उपलक्ष्य में गरब पांडालों में स्वच्छता गान गीत पर हमारे शहर की बच्चियां गरबा करें और देश में एक अनूठा संदेश दें। स्वच्छता गान की रिकार्डिंग नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जिन सफाई मित्रों के के कारण यह संभव हुआ, उन्हें भी सम्मान कर अनूठी मिसाल पेश करें। 





इसलिए इंदौर दूसरे शहरों से मील आगे- थल, जल के बाद अब वायु प्रदूषण खत्म करने की ओर इंदौर







  • पहली बार अवार्ड मिला- इंदौर ने एक सिस्टम बनाया कि कचरा पेटियां हट जाएं और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो। यह हमने कर दिखाया



  • दूसरी बार अवार्ड- इस दौरान हमने गीला और सूखा कचरा अलग-अलग किया। साथ ही ओडीएफ (खुले में शौच से मुक्त) प्लस अवार्ड भी अपने नाम किया। 


  • तीसरी बार अवार्ड- इस दौरान इंदौर ने कारनामा करते हुए ट्रेचिंग ग्राउंड ही साफ कर दिया, कचरे का पहाड़ खत्म हो गया और वाटर प्लस पर काम शुरू हुआ


  • चौथी बार अवार्ड- सीवरेज लाइन पूरे शहर में बिछाने का काम हुआ, नाला टेपिंग की गई। वाटर पोल्यूशन पर काम किया गया। इन कामों के कारण वाटर प्लस का दर्जा मिला।


  • पांचवी बार अवार्ड- एयर पॉल्यूशन पर काम हुआ, कचरे से गैस व ईंधन बनाने के लिए एशिया का सबसे बडा प्लांट बनाया, जिसका वर्चुअल पीएम ने लोकार्पण किया


  • छठी बार अवार्ड- एयर पॉल्यूशन इंडेक्स इंदौर का सबसे बेहतर, इकलौता शहर जो जल, वायु प्रदूषण को भी दूर करने में सफल रहा।




  • स्वच्छता सर्वेक्षण Indore News Cleanliness campaign इंदौर ने लगाया स्वच्छता का छक्का स्वच्छता सर्वे में इंदौर नंबर वन स्वच्छता अभियान स्वच्छता में नंबर वन इंदौर cleanliness survey इंदौर न्यूज number one in Indore cleanliness