संजय गुप्ता. INDORE. एक नहीं, दो नहीं, तीन बार भी नहीं लगातार छठी बार, देश में सफाई में नंबर वन होने जा रहा है इंदौर। औपचारिक घोषणा एक अक्टूबर को दिल्ली में होगी और राष्ट्रपति दौप्रदी मुर्मू द्वारा यह अवार्ड दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लिए तो इंदौर हमेशा ही सपनों का शहर रहा है, लेकिन हाल के समय में जिस तरह सफाई में इंदौर ने काम किया है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हर समय इंदौर का नाम लेते हैं, चाहे मन की बात हो या फिर महापौर सम्मेलन। हर जगह पीएम सफाई के लिए इंदौर और फिर सूरत के सिस्टम का उदाहरण देते हैं।
कल शाम चार बजे होगी घोषणा
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में शाम 4 बजे से आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। समारोह में राष्ट्रपति और आवासन एवं शहरी मंत्री का सम्बोधन भी होगा। इसके पहले निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने गुरुवार को प्रजेंटेशन के जरिए इंदौर के स्वच्छता के मॉडल के बारे में बताया। कार्यक्रम में कचरा प्रबंधन से जुड़े विषयों पर चर्चा की गई। निगमायुक्त पाल द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट पर प्रकाश डाला और कचरा सेग्रीगेशन के बारे में अहम जानकारी दी। इधर आवर्ड समारोह में शरीक होने के लिए महापौर पुष्यमित्र शुक्रवार की शाम दिल्ली रवाना होंगे और रविवार को वापस लौटेगे। निगमायुक्त प्रतिभा पाल दिल्ली में ही मौजूद है।
अवार्ड लेकर लौटने पर निकलेगा रथ जुलूस
इधर नगर निगम ने एक अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम के लाइव प्रसारण के साथ ही इंदौर के सफाई में फिर सिरमौर बनने को लेकर जश्न की तैयारी शुरू कर दी है। शहर में राजवाड़ा, पलासिया चौराहा, मालवा मिला, मेघदूत, खजराना मंदिर, रणजीत हनुमान मंदिर, बड़ा गणपति मंदिर. भंवरकुआं चौराहा, रीगल तिराहा, मरीमाता चौराहा और रेडिसन चौराहे के पास एलईडी पर लाइव टेलीकॉस्ट होगा। साथ ही अवार्ड लेकर इंदौर आने पर टीम का एयरपोर्ट से रथ, बैंड के साथ राजवाड़ा तक जुलूस होगा वहां मंचीय कार्यक्रम होगा. इसमें अलग-अलग संगठनों द्वारा मंच लगाया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सभी गरबा मंडल, आयोजकों को एक पत्र जारी अपील की है कि एक अक्टूबर को इंदौर सफाई का अवार्ड प्राप्त करता है तो इस उपलक्ष्य में गरब पांडालों में स्वच्छता गान गीत पर हमारे शहर की बच्चियां गरबा करें और देश में एक अनूठा संदेश दें। स्वच्छता गान की रिकार्डिंग नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही जिन सफाई मित्रों के के कारण यह संभव हुआ, उन्हें भी सम्मान कर अनूठी मिसाल पेश करें।
इसलिए इंदौर दूसरे शहरों से मील आगे- थल, जल के बाद अब वायु प्रदूषण खत्म करने की ओर इंदौर
- पहली बार अवार्ड मिला- इंदौर ने एक सिस्टम बनाया कि कचरा पेटियां हट जाएं और डोर टू डोर कचरा कलेक्शन हो। यह हमने कर दिखाया