इंदौर पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 8 युवक और 7 युवतियों को किया अरेस्ट

author-image
एडिट
New Update
इंदौर पुलिस ने सेक्स रैकेट का किया भंडाफोड़, 8 युवक और 7 युवतियों को किया अरेस्ट

इंदौर. यहां के बाणगंगा क्षेत्र के राजपूताना ढाबे पर क्राइम ब्रांच पुलिस (Crime Branch Police) ने बड़ी छापेमारी करते हुए सेक्स  रैकेट (Sex Racket)  का भंडाफोड़ किया है, जिसमें 7 लड़कियों और 8 लड़कों को हिरासत में लिया गया है। पिछले कई महीनों से चल रहा था जिस्मफरोशी का अवैध धंधा।



मौके से 15 लोग गिरफ्तार: इंदौर की क्राइम ब्रांच को बीते काफी दिनों से मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी कि बाणगंगा थाना क्षेत्र के बरौली टोल नाके के पास राजपूताना ढाबे पर भोजन के साथ जिस्म परोसने का गोरखधंधा किया जा रहा था। इंदौर क्राइम ब्रांच ने 27 फरवरी की रात को दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया। वहीं बाणगंगा थाना प्रभारी के अनुसार, पुलिस ने 07 लड़कियों और 08 लड़कों को हिरासत में लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है। पकड़ाई गई युवतियों में अधिकतर इंदौर और आस-पास के क्षेत्रों की हैं, जो एक महिला के बुलाने पर आती थी। फिलहाल पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई कर रही है।



पहले भी पकड़ा गया था गोरखधंधा: बता दें कि इंदौर में इसके पहले भी क्राइम ब्रांच द्वारा कई ऐसे ढाबों और स्पा सेंटरों पर कार्रवाई की जा चुकी है। जहां बड़े पैमाने पर देह व्यपार का करोबार चल रहा था। अब बाणगंगा क्षेत्र में कार्रवाई हुई है, जहां कई महीनों से राजपूताना ढाबे पर इस गोरखधंधे का कारोबार किया जा रहा था। 


राजपुताना ढाबा Rajputana Dhaba spa center Crime Branch इंदौर banganga Sex racket Madhya Pradesh बाणगंगा मध्यप्रदेश Indore सेक्स रैकेट स्पा सेंटर क्राइम ब्रांच