/sootr/media/post_banners/001e66e75e4a394e65ced62dc548b250a63dfe463eaf206f5b4943111d0acfc7.jpeg)
INDORE. पुलिस आम व्यक्ति के साथ कैसा भी गलत व्यवहार करे लेकिन वो अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट देने से पीछे नहीं हटती है। दो दिन पहले कलेक्टर ने भांग माफिया मोहम्मद मुजाहिद पर रासुका लगाई थी, इसके बाद उसे देवास से गिरफ्तार किया गया, लेकिन सदर बाजार थाने की पुलिस ने उसे लॉकअप में बंद तो किया लेकिन उसकी खातिरदारी में कोई कसर नहीं छोड़ी।
भांग माफिया को VIP ट्रीटमेंट
भांग माफिया को पुलिस ने वीआईपी ट्रीटमेंट दिया। यहां पर उससे मिलने वालों के लिए पूरी छूट है। कोई मिलने आता है तो उसे बकायदा लॉकअप से बाहर लाकर मिलवाया जाता है। फोटो में मंजूर टेबल पर बैठकर खाना खा रहा है। साथ ही एक अन्य फोटो में उसका मैनेजर राजेश जायसवनाल भी बैठकर बातें करता नजर आ रहा है। दोनों के साथ थाने का सिपाही भी बैठा हुआ है।
मोहम्मद मुजाहिद के पास भारी मात्रा में मिली थी भांग
कुछ दिनों पहले छत्रीपुरा पुलिस को भारी मात्रा में अवैध भांग मिली थी, पकड़े गए आरोपी मोहम्मद मुजाहिद ने मंजूर का नाम लिया था। मंजूर पर अवैध मादक पदार्थ बिक्री सहित कई केस दर्ज हैं। डीसीपी अमित तोलानी ने सदर बाजार में इस मामले में कार्रवाई की थी। इसके बाद कलेक्टर के पास जानकारी आई और रासुका लगी। मंजूर ने हाल ही में देवास के पास बड़ी जमीन भी खरीदी थी। उसका गुजरात में भी भव्य बंगला बताया जाता है जो उसने इसी अवैध कारोबार से बनाया है।
इंदौर में 28 दुकानें
बताया जाता है कि इंदौर में भांग के कारोबार मामले में वो जिले का सबसे बड़ा माफिया है। यहां 28 दुकानों का ठेका था। कलेक्टर ने हाल ही में इन सभी के लाइसेंस निरस्त करके इन्हें बंद करा दिया था।