Indore: यशवंत क्लब(Yashwant Club Election) चुनाव में 'डर्टी पॉलिटिक्स' !

author-image
Vijay Mandge
एडिट
New Update
Indore: यशवंत क्लब(Yashwant Club Election) चुनाव में 'डर्टी पॉलिटिक्स' !

इंदौर के यशवंत क्लब की बिल्डिंग जितनी सफेद और चमकदार नजर आती है... लेकिन हकीकत ये है कि इस क्लब की सत्ता हथियाने के लिए धनकुबेर किसी भी स्तर तक जा सकते हैं... कुलीनों के कहे जाने वाले यशवंत क्लब में जून के आखिर में चुनाव संभावित है और उससे पहले शुरू हो चुका है... डर्टी पॉलिटिक्स का खेल.. खेल में एक दूसरे को मात देने के लिए चाल चरित्र पर चोट की जा रही है....  शहर के बड़े कारोबारी धीरज लुल्ला के रेडिसन होटल में एक महिला के साथ संदिग्ध हालत में पकड़े जाने का मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल हुआ... इस मैसेज को डर्टी पॉलिटिक्स का हिस्सा कहा जा रहा है... क्योंकि मैसेज सामने आने के बाद लुल्ला ने इस मामले में इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्रा को लिखित शिकायत की और दो लोगों पर आरोप लगाया.. पहला नाम लिया ध्रुवराज अलीराजपुर का और दूसरा रणधीर सलूजा का.. आरोप लगाया कि दोनों ने गलत मैसेज की अफवाह फैलाई। धीरज लुल्ला के इस कदम के बाद  रणधीर सलूजा ने लुल्ला के खिलाफ मानहानी का दावा ठोंकने की तैयारी की है