यूक्रेन में MP के 46 स्टूडेंट फंसे होने की सूचना, CM हेल्पलाइन में सूचनाएं दर्ज

author-image
Aashish Vishwakarma
एडिट
New Update
यूक्रेन में MP के 46 स्टूडेंट फंसे होने की सूचना, CM हेल्पलाइन में सूचनाएं दर्ज

भोपाल. मप्र के यूक्रेन में 46 स्टूडेंट के फंसे होने की सूचना सीएम हेल्पलाइन में दर्ज की गई है। यूक्रेन से हवाई और समुद्री मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। ऐसे में सभी छात्रों से कहा गया है कि वे भारतीय दूतावास के निरंतर संपर्क में रहे। अनुकूल परिस्थितियां होते ही उन्हें यूक्रेन से निकालने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 



इन जिलों से सूचनाएं दर्ज: सीएम हेल्पलाइन पर यूक्रेन में 46 विद्यार्थियों (मेडिकल शिक्षा, उच्च शिक्षा) के फंसे होने की सूचना दर्ज हुई है। इनमें से भोपाल के 9, इंदौर के 3, धार के 4, रायसेन के 3, उज्जैन और देवास के 4-4, सीहोर के 2, बड़वानी के 2 और जबलपुर, छिन्दवाड़ा, मुरैना, नर्मदापुरम, डिंडोरी, ग्वालियर, टीकमगढ़, छतरपुर, खरगौन, देवास, बड़वानी, सागर और बालाघाट से एक एक छात्र के फंसे होने की सूचनाएं दर्ज हुई हैं। 



मौजूदा स्थिति में सभी छात्र यूक्रेन में सुरक्षित हैं। उन्हें यूक्रेन में भारतीय दूतावास के सतत सम्पर्क में रहने की समझाईश दी गई है। दूतावास की एडवाइजरी का पूरी तरह से पालन करने के लिए कहा गया है। इस समय यूक्रेन से हवाई और समुद्री मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसलिए छात्रों से सुरक्षित माहौल में जाने को कहा गया है।




— Arindam Bagchi (@MEAIndia) February 24, 2022


मध्यप्रदेश CM Helpline सीएम हेल्पलाइन Russia रूस यूक्रेन Ukraine ukraine-russia tension indian in ukraine यूक्रेन में भारतीय mp student