नरसिंहपुर. यहां के बीजेपी नेता और उनके समर्थकों पर दो युवाओं से मारपीट का आरोप लगा है। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इनमें वे दो युवकों के साथ मारपीट कर रहे हैं। पिटने वाले युवकों के परिजनों ने पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई है। अभी उनकी गिरफ्तारी नहीं की गई है। दो युवकों को बंधक बनाकर दो दिन बेल्ट, कोड़े, रॉड और बिजली के तारों से जमकर पीटा गया।
दलित, आदिवासी के बाद अब OBC भी सुरक्षित नहीं :
मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं द्वारा OBC वर्ग के युवाओं को 2 दिन से बंधक बनाकर शारीरिक प्रताड़ना दी गई।@ChouhanShivraj जी, इन गुंडों पर आपका बूल्डोजर चलेगा या युवा मोर्चा के कारण बक्श दिया जाएगा। pic.twitter.com/pixEmmaebn
— Dr.Vikrant Bhuria (@VikrantBhuria) April 7, 2022
ये है पूरा मामला
नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा में कैलाश रजक, शिवम छिपा, सत्यम छिपा और गोलू छिपा ने शेरू सेन और हरिओम सोनी नाम के युवकों को अमानवीय ढंग से पीटा। कैलाश रजक और उनके साथियों ने उनकी कई घंटे तक पिटाई की। कांग्रेस ने बीजेपी नेताओं पर मारपीट का आरोप लगाया। वहीं बीजेपी ने कहा कि लड़की को अगवा करने पर उसके परिजन ने युवकों की पिटाई की। पहले खुले में मारपीट की और फिर बंधक बनाकर इन लोगों ने उसे लेटाकर बेल्ट से पीटा। इन लोगों की अमानवीय प्रताड़ना के बाद दोनों युवक किसी तरह भोपाल आए और उन्होंने कई स्थानों पर अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया।
केस दर्ज हुआ
पीड़ितों के परिजनों ने एफआईआर दर्ज कराई है। शेरू के पिता ओंकार प्रसाद सेन की शिकायत पर कपिल रजक, शिवम छिपा, सत्यम व गोलू के खिलाफ धारा 294, 323, 506 व 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। मामला एक लड़की के गुमशुदगी से जुड़ा है। आरोपियों को शक था कि हरिओम व शेरू ने लड़की को भागने में मदद की है। इन लोगों ने पुलिस के माध्यम से दोनों से पूछताछ कराने की जगह खुद ही उससे पूछताछ शुरू कर दी।