JABALPUR:मासूम बच्चे के साथ बेहरमी से की मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटा पुलिस अमला

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:मासूम बच्चे के साथ बेहरमी से की मारपीट, वीडियो वायरल होने के बाद जांच में जुटा पुलिस अमला

Jabalpur. जबलपुर के रांझी इलाके में करीब 10 साल के एक मासूम बच्चे के साथ बेरहमी से मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा इस हैवानियत को अंजाम देने वालों के खिलाफ जांच कर रहे हैं। आरोपी कोई और नहीं एसएएफ का आरक्षक बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि बेरहमी से की गई मारपीट में बच्चे के सिर और बाकी शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। 



12 अगस्त का है वीडियो



वायरल हो रहा वीडियो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज है। इलाका रांझी का मस्ताना चौक बताया जा रहा है। जहां एक मासूम बच्चा दौड़ता हुआ गली में आता है और उसके पीछे मोपेड सवार 3 युवक आते हैं और उस पर टूट पड़ते हैं। इस दौरान हरी टीशर्ट पहना हुआ युवक, जिसे एसएएफ का आरक्षक बताया जा रहा है, बच्चे को उठाकर ऐसे जमीन पर पटक देता है मानो किसी दंगल में पहलवान जैसी पटखनी देते हैं। इसके बाद युवक बच्चे को हवा में उठा-उठाकर उछालते हैं और उसकी जमकर पिटाई भी करते हैं। 



दूधवाला करता है बीचबचाव



इस दौरान वीडियो में एक राह चलता दूधवाला बच्चे से इतनी निर्दयता न करने युवकों को समझाइश देता नजर आ रहा है। वह बीचबचाव की कोशिश भी करता है लेकिन युवक उसे धमकाते दिखाई दे रहे हैं। इसके बाद युवक मोपेड में बैठाकर बच्चे को अपने साथ ले जाते हैं। 



एसएएफ का आरक्षक है आरोपी युवक



publive-image



जानकारी के मुताबिक बच्चे के साथ बेरहमी करने वालों में एसएएफ आरक्षक शामिल है। जिसकी अशोक थापा के रूप में पहचान हुई है। यह भी जानकारी लगी है कि मासूम बच्चे ने आरक्षक के घर के सामने एक बच्ची की साइकिल चुराने की कोशिश की थी। लेकिन मासूम बच्चे के साथ इस तरह का व्यवहार किसी भी सूरत में जायज नहीं ठहराया जा सकता। 



वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिस



घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आ गया है। वीडियो की जांच कराई जा रही है और जांच के बाद सभी आरोपियों पर कार्रवाई की बात कही जा रही है। 



publive-image



दो साल पहले ऐसे ही घटनाक्रम में लगा था एनएसए



करीब दो साल पहले बेरहमी से ऑटोचालक के साथ की गई मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। उस वक्त आरोपियों गुड़ी महाराज समेत कई युवकों पर पुलिस ने एनएसए के तहत कार्रवाई की थी। अब आरोपियों में खुद एसएएफ का जवान शामिल है, देखना यह होगा कि खाकी वर्दी वाला महकमा, खाकी वर्दी वाले के खिलाफ इतनी की कड़ी कार्रवाई करता है या नहीं। 


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर वीडियो वायरल SAF JAWAN CRUREL BEHAVIOR ON CHILD RANJHI THANA एसएएफ जवान हैवानियत भरा चेहरा मासूम बच्चे के साथ बेहरमी से की मारपीट जांच में जुटा पुलिस अमला