बालाघाट में कलेक्टर ने प्राइमरी स्कूल का किया निरीक्षण, हेडमास्टर से सवाल हल कराया, मैडम 441 को 4 से भाग नहीं दे पाईं

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
बालाघाट में कलेक्टर ने प्राइमरी स्कूल का किया निरीक्षण, हेडमास्टर से सवाल हल कराया, मैडम 441 को 4 से भाग नहीं दे पाईं

BALAGHAT. बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा प्राइमरी स्कूल में निरीक्षण करने पहुंचे थे। उन्होंने बच्चों का सामान्य ज्ञान परखने के लिए सवाल हल करने को दिया।  कोई भी छात्र कलेक्टर के सवाल का जवाब नहीं दे पाया। ये सब देख उन्होंने हेड मास्टर से सवाल-जवाब किए और फटकार लगाई। इसी बीच कलेक्टर ने महिला हेड मास्टर से गणित का एक सवाल पूछ लिया़ लेकिन हेड मास्टर खुद ही सवाल में उलझ गईं। जब हेड मास्टर तीन बार में भी सही उत्तर नहीं दे पाईं तो कलेक्टर ने वेतन वृद्धि पर रोक लगाते हुए हेड मास्टर का प्रभार वापसी का आदेश दे दिया। 



मैडम भाग हल करने में रहीं फेल



कलेक्टर के सामने मोहगांव स्कूल की हेड मास्टर भाग का सवाल हल नहीं कर सकीं। कलेक्टर ने छात्रों से 441 को 4 से भाग करने के लिए कहा। छात्र सवाल को हल नहीं कर पाए। इस पर कलेक्टर ने हेड मास्टर हल करने के लिए कहा लेकिन वह भी नहीं कर पाईं। कलेक्टर ने हेड मास्टर सोना धुर्वे से इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा- सर अभी बच्चों को सिखा रहे हैं। दो साल लॉकडाउन होने की वजह से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है। कलेक्टर ने इस पर सोना धुर्वे को जमकर फटकारा। कलेक्टर ने उनकी वेतन वृद्धि रोकने और हेडमास्टर के प्रभार से उन्हें हटाने के निर्देश दिए हैं।



सीएम राइस स्कूल का भी बुरा हाल



वहीं सीएम राइस स्कूल मलाजखंड की प्राथमिक कक्षाओं के निरीक्षण के दौरान भी ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। यहां उन्होंने बच्चों से ब्लैक बोर्ड पर 6024 लिखकर उसमें 5 का भाग देने को कहा। बच्चों ने बताया कि वे इतनी बड़ी संख्या में भाग नहीं दे पाएंगे। इस पर कलेक्टर ने गणित के शिक्षक दिनेश्वरी रहांगडाले से सवाल हल करने के लिए कहा। लेकिन वे भी इस सवाल को हल करने में गलती कर गईं। 6024 में 05 का भाग देने पर 124 भागफल निकाल दिया और 4 शेषफल बचना बताया। इस स्थिति को देखकर कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने प्राथमिक शिक्षक दिनेश्वरी रहांगडाले को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है।


Balaghat News बालाघाट न्यूज Balaghat Collector Girish Kumar Mishra inspected the primary school the collector got the head master questioned the head master Sona Dhurve was attacked the case of Birsa development block the education system of Balaghat is in bad shape बालाघाट कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा प्राइमरी स्कूल का निरीक्षण कलेक्टर ने हेड मास्टर से सवाल हर करवाया हेड मास्टर सोना धुर्वे पर गिरी गाज बिरसा विकासखंड का मामला बालाघाट की शिक्षा विवस्था बदहाल