योगेश राठौर, INDORE. चुनाव ड्यूटी के दौरान निरीक्षक शराब पीते पाया गया। जी हां ये इंदौर में हुआ है। इसके बाद चुनाव ड्यूटी में लापरवाही पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह ने फर्मस एंड सोसायटी के निरीक्षक हरीश जीनवाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
मतदान केंद्र पर शराब पीते पाए गए थे हरीश जीनवाल
जीनवाल को विकास खण्ड देपालपुर में मतदान केन्द्र क्रमांक-203 प्राथमिक शाला भवन काली बिल्लौद में पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया था। रिटर्निंग हरीश जीनवाल मतदान केन्द्र में शराब पीते हुए पाए गए। प्रतिवेदन के साथ मेडिकल रिपोर्ट भी प्रेषित की गई। निर्वाचन जैसे अत्यंत महत्वपूर्ण कर्तव्यों के दौरान इनका उक्त कृत्य अत्यंत ही गंभीर लापरवाही का घोतक है। इसके मद्देनजर इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय इंदौर निर्धारित किया गया है।