मप्र में DGP के निर्देश पर सभी जिलों में एक से 30 अप्रैल तक चलेगा सघन अभियान

author-image
एडिट
New Update
मप्र में DGP के निर्देश पर सभी जिलों में एक से 30 अप्रैल तक चलेगा सघन अभियान

भोपाल. भोपाल में अवैधानिक रूप से रह रहे आतंकवादी संगठन के सदस्य, जिनमें कुछ बंग्लादेशी नागरिक भी थे, को पकड़ने में मध्यप्रदेश पुलिस को सफलता मिली है। इस प्रकार से अवैध रूप से रह रहे किराएदार आंतरिक सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर सकते हैं। मध्यप्रदेश शांति का टापू है। यहां अपनी व्यक्तिगत जरूरतों की पूर्ति हेतु बाहर से कई लोग आकर किराए से निवास करते हैं। इनकी आढ़ में कई असमाजिक तत्व भी अवांछनीय गतिविधियों को संचालित कर सकते है। वर्तमान में कई किरायेदारों का चरित्र सत्यापन नहीं हुआ है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस पूरी परिस्थिति को गंभीरता से लिया जाकर चिंता व्यक्त की गई हैं।



विशेष अभियान: अवैध रूप से निवासरत विदेशी नागरिकों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई एवं किरायेदारों के चरित्र सत्यापन कराने हेतु पुलिस महानिदेशक द्वारा 1 अप्रैल से 30 अप्रैल 2022 तक एक माह का विशेष अभियान चलाने के निर्देश सभी पुलिस अधीक्षकों को दिए गए है। इस अभियान को प्रभावी बनाए जाने के लिए सामुदायिक पुलिसिंग के सभी अभिन्न अंगो जैसे आरडब्लूए, मोहल्ला समिति, नगर रक्षा समिति इत्यादि को सम्मिलित करने हेतु निर्देश भी दिए गए हैं।



सत्यापन कराया इसलिए जरूरी: यदि किसी के द्वारा अपने स्वामित्व के मकान को किराए से दिया गया है, तो वे स्थानीय थाने से सम्पर्क कर किराएदार का चरित्र सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें, ताकि उनको धोखे में रखकर कोई अराजक तत्व अवैध गतिविधि संचालित न कर सके।


Special Operations Madhya Pradesh DGP विशेष अभियान MP Police आतंकवादी संगठन Bhopal एमपी पुलिस Terrorist organization मध्यप्रदेश भोपाल डीजीपी