ग्वालियर में जमीन जोतने पर विवाद , इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा के भाई को गोली मारी , हालत गंभीर

author-image
Dev Shrimali
एडिट
New Update
ग्वालियर में जमीन जोतने पर विवाद , इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा के भाई को गोली मारी , हालत गंभीर



GWALIOR. इंटरनेशनल रेसलर रानी राणा के भाई दिग्विजय सिंह को गोली मारी गई है। उन्हें गंभीर हालत में जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। घटना का कारण पुराना पारिवारिक विवाद बताया गया है। बताया गया कि जमीन जोतने को लेकर हुए विवाद के चलते यह घटना घटित हुई है। 



पारिवारिक विवाद 



रानी राणा के मुताबिक हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के जखारा गाँव में आज उनके बाबा के भाई और उनके परिवार के लोगों ने उनके माता पिता, भाई पर फायरिंग कर दी। गोली उनके भाई दिग्विजय सिंह के सीने में लगी है जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। रानी ने विवाद का कारण पारिवारिक बताया। 



चचेरे बाबा करना चाहते हैं खेत पर कब्जा 



रानी के मुताबिक उनके चचेरे बाबा और उनके परिवार के लोग उनके खेत पर कब्जा करना चाहते हैं पहले भी कई बार विवाद हुआ है। आज जब उनके पिताजी और भाई खेत पर थे तब वे लोग आये और फायरिंग शुरू कर दी। जैसे - तैसे सबने जान बचाई लेकिन भाई को गोली लग गयी । घटना की शिकायत हस्तिनापुर थाने में कर दी गई है। भाई की हालत अभी गंभीर है। 


ग्वालियर में गोली चली अंतरराष्ट्रीय रेसलर रानी राणा ग्वालियर में गोली लगने से रानी राणा का भाई घायल रेसलर रानी राणा के भाई को गोली मारी ग्वालियर क्राइम Rani Rana s brother injured after being shot in Gwalior Wrestler Rani Rana s brother shot International wrestler Rani Rana shot in Gwalior Gwalior Crime
Advertisment