/sootr/media/post_banners/cd0b2153eb7b04bfa9eabe40d08f3ddca509d9a151d56bf6f3bd5423a855808e.jpeg)
MANDSAUR. कहते हैं प्यार पर कोई पहरा काम नहीं करता। न घर, न धर्म और न शहर व राज्य की सरहद। जब प्यार परवान चढ़ता है तो प्यार करने वाले एक-दूसरे को की चाह में लांघ जाते हैं सारी सरहदें। कुछ ऐसा ही किया राजस्थान की मुस्लिम लड़की इकरा ने। अपने प्यार की खातिर पहले तो इकरा ने अपना घर-परिवार और राज्य छोड़ दिया। फिर मध्यप्रदेश आकर हिंदू धर्म और नाम तक बदल दिया। इकरा ने हिंदू धर्म अपनाने के बाद रीति-रिवाज से मंत्रोच्चार के बीच अपने राहुल के साथ हंसी-खुशी लिये सात फेरे। मगर अब इस साहसी लड़की को डर है तो केवल इतना कि कहीं उसे अपने राहुल से कोई न कर दे जुदा।
राजस्थान के जोधपुर में रहने वाली इकरा की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। इशरा ने मंदसौर आकर यहां रहने वाले अपने प्रेमी राहुल वर्मा के साथ शुक्रवार 9 सितंबर को विवाह रचाया है। विवह के पहले उसने पूरे विधि विधान के साथ हिंदू धर्म का स्वीकार किया। हिंदू बनने के बाद उसका नाम रखा गया इशिका और राहुल के साथ सात फेरे लेने के बाद उसका नाम हो गया है इशिका वर्मा। इशिका और राहुल ने गायत्री मंदिर में वैदिक रीति-रिवाज से विवाह रचाया। विवाह में राहुल का तो पूरा परिवार शामिल था, लेकिन इत्तला देने के बाद भी जोधपुर से इकरा यानी इशिका के परिवार से कोई नहीं आया। अलबत्ता, धमकियां जरूर आ रही हैं, जो इशिका और राहुल को परेशान कर रही हैं। दोनों को डर है कि कहीं धर्म के ठेकेदार उन्हें एक दूसरे से जुदा न कर दें।
छत पर मिलीं नजरें और परवान चढ़ गया प्यार
राहुल वर्मा राजस्थान के जोधपुर में इकरा के मोहल्ले में ही अपनी मां के साथ नाना के घर रहता था और डांस क्लास चलाता था। उसके पिता मध्यप्रदेश के मंदसौर में ही रहते हैं उन्होंने दूसरी शादी कर ली थी। इसलिए मां राहुल और उसकी बहन को लेकर अपने मायके में ही रहने लगी थी। एक दिन छत पर राहुल और इकरा की नजरें मिलीं और फिर दिन-ब-दिन उनकी नजरें अपनी-अपनी छतों पर आकर एक दूसरे को ही ढूंढने लगीं। बेताबी बढ़ी तो एक-दूसरे को सोशल मीडिया पर तलाश कर शुरू हो गई चैटिंग। कई दिनों तक चैटिंग के बाद दोनों बाहर मिलने लगे और ये मुलाकात कब प्यार में बदल गई दोनों को खबर ही नहीं लगी। न तो उम्र की परवाह थी और न धर्म का बंधन। इशिका खुद बताती है कि तीन साल तक हम दोनों छुप-छुपकर ही मिलते रहे। जब राहुल ने पहली बार शादी के लिए प्रपोज किया तो इकरा की उम्र महज 16 साल थी, राहुल जरूर 18 का हो गया था। राजी तो दोनों थे ही, बस अब इंतजार था इकरा के बालिग होने का। दोनों ने तीन साल इंतजार किया। अब इशिका बनी इकरा 19 साल की है तो राहुल 21 को हो गया है और वह 12वीं कक्षा में पढ़ रहा है। इशिका मात्र नवीं तक पढ़ी है।
जब राहुल से बोली इकरा, हिंदू हो तो क्या हुआ, अपना लूंगी
लोग भले ही धर्म की दीवारें खड़ी कर नफरत की इमारतें तानते जा रहे हैं, लेकिन इशिका ने मजहब को अपने प्यार के बीच कभी नहीं आने दिया। इशिका बताती है कि पहल राहुल ने ही की थी। जब हम एक दूसरे को अच्छे से समझने लगे तो राहुल ने फोन पर प्रपोज करते हुए कहा था कि आप मुझे अच्छी लगती हैं और शादी करना चाहता हूं। राहुल ने शुरू में ही बता दिया था कि वह हिंदू हैं...। इतना सुनते ही इशिका ने जवाब दिया था कि हिंदू हो तो क्या हुआ, अपना लूंगी...। प्यार में मजहब कौन देखता है, हां कर दिया और मेरी जिंदगी दिन पर दिन खूबसूरत होती गई। मगर यह डर हमेशा रहता था कि घर वाले तैयार नहीं होंगे। फिर हमने तय किया कि भाग जाएंगे और शादी कर लेंगे।
परिवार ने लगाया पहरा, ऐसे खुला था राज
इशिका की स्टोरी में पहला ट्विस्ट उस दिन आया, जब राहुल ने इशिका का बर्थ डे मनाया। सोशल मीडिया के सहारे मिले इस जोड़े के लिए सोशल मीडिया ही दुश्मन साबित हो गया। जब राहुल द्वारा सेलिब्रेट किए गए इकरा की बर्ड डे पार्टी का वीडियो किसी ने उसके परिवारजनों को भेज दिया। इकरा के जीजा ने उसके बड़े पापा को यह वीडियो दिखा दिया। इसके बाद डांट फटकार लगाकर घरवालों ने इकरा से फोन छीन लिया।साथ ही प्यार पर पहरा लगाते हुए उसे मौसी के घर मुंबई पहुंचा दिया। राहुल को मारने की धमकी भी दी। इस पर इकरा परिवारजनों से भिड़ गई और सीधी चेतावनी दे डाली। मुंबई में इकरा ने दूसरी सिम व मोबाइल खरीदे और फिर एक होने की प्लानिंग को अंजाम दे दिया। पहले उन्होंने उदयपुर में एग्रीमेंट मैरिज की। इसके बाद मंदसौर आकर गायत्री मंदिर में हिंदू रीति.रिवाज से शादी की। अब इशिका को अपने परिवारजनों से खतरा लग रहा है। उन्हें मोहल्ले के कुछ लड़के धमका रहे हैं, जोधपुर आने पर राहुल को मारने की खुली धमकियां दी जा रही हैं। वहां की पुलिस भी बार.बार सास को थाने बुलाकर पूछताछ कर रही है। मगर अपने प्यार के लिए सारी सरहदें लांघने वाली इशिका अब कुछ भी कर गुजरने को तैयार है।