JABALPUR: जबलपुर के बेटे के हाथ में देश के सबसे बड़े एयर डिपो की कमान, एयर कमोडोर राजीव श्रीवास्तव बने एयर ऑफिसर कमांडिंग

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
JABALPUR: जबलपुर के बेटे के हाथ में देश के सबसे बड़े एयर डिपो की कमान, एयर कमोडोर राजीव श्रीवास्तव बने एयर ऑफिसर कमांडिंग

JABALPUR. जबलपुर में पढ़े एयर कमोडोर (Air Commodore) राजीव श्रीवास्तव (Rajiv Srivastava) देश के सबसे बड़े एयर डिपो (Air Depot)  के एयर ऑफिसर कमांडिंग (Air Officer Commanding) बने हैं। वायु सेना का यह थ्री बेस रिपेयर डिपो चंडीगढ़ (3 Base Repair Depot Chandigarh) में है।



स्कूल-कॉलेज की शिक्षा यहीं से ली



एयर कमोडोर राजीव श्रीवास्तव की स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय-1(जीसीएफ) में हुई। इसके बाद शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर में पढ़ाई की। उनकी मां पुष्पा श्रीवास्तव जबलपुर के सिविल लाइन क्षेत्र में अंचल अपार्टमेंट में रहती हैं। द सूत्र से बात करते हुए उनकी मां पुष्पा श्रीवास्तव ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि उनका बेटा उच्च पद पर पहुंचा है। उनका एक बेटा दुबई में सर्विस करता है। राजीव के पिता भी आर्मी में थे। राजीव की ट्रेनिंग एयरफोर्स टेक्निकल कॉलेज बेंगलुरु में हुई। राजीव की मां पुष्पा श्रीवास्तव का  कहना है कि उन्हें अपने बेटे की उपलब्धि पर गर्व है। यह राजीव के पिता का आशीर्वाद है। 



यूनाइटेड नेशन में सेवाएं दीं



एयर कमोडोर राजीव श्रीवास्तव ने वायुसेना की फ्रंट लाइन हेलीकॉप्टर यूनिट में सेवाएं देने के बाद यूनाइटेड नेशन के लिए कांगो में 2004-2005 में सेवाएं दीं। वे हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग स्कूल-2 टेट्रा में कमांडिंग ऑफिसर रहे। उन्होंने डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज वेलिंगटन से मिलिट्री स्ट्रेटजी में पीजी और कॉलेज ऑफ डिफेंस मैनेजमेंट हैदराबाद सीडीएम से पीजी की है।


Jabalpur जबलपुर Air Commodore Rajiv Srivastava Air Depot Air Officer Commanding 3 Base Repair Depot Chandigarh एयर कमोडोर राजीव श्रीवास्तव एयर डिपो एयर ऑफिसर कमांडिंग थ्री बेस रिपेयर डिपो चंडीगढ़