JABALPUR: नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव की मांग वाली याचिका खारिज

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
JABALPUR: नगर पालिका अध्यक्ष के प्रत्यक्ष चुनाव की मांग वाली याचिका खारिज

Jabalpur. महापौर की तरह ही नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव भी प्रत्यक्ष प्रणाली से करवाए जाने की मांग करते हुए जबलपुर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस विशाल मिश्रा की युगलपीठ ने सुनवाई की थी। जिसमें उन्होंने बताया कि पूर्व में इस संबंध में दायर याचिका खारिज हो चुकी है। युगलपीठ ने पूर्व में पारित आदेश को यथावत रहते हुए याचिका को खारिज कर दिया।





नपा अध्यक्ष चुनाव डायरेक्ट कराने की मांग

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे और एक अन्य की तरफ से दायर याचिका में कहा गया कि राज्य सरकार ने नगर पालिका नियम की धारा 9 में संशोधन कर नगर निगम के महापौर का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली और नगर पालिका अध्यक्ष का चुनाव पार्षदों द्वारा कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में सरकार द्वारा अधिसूचना जारी की गई है। याचिका में राहत मांगी गई थी कि महापौर की तरह नगर पालिका अध्यक्ष के चुनाव भी प्रत्यक्ष प्रणाली से कराए जाएं।





राज्य सरकार पर भेदभाव के आरोप

याचिका में कहा गया कि दोनों की कार्यप्रणाली में कोई अंतर नहीं है। राज्य सरकार ने इस निर्णय में भेदभाव किया है। प्रदेश में 16 नगर निगम में महापौर जनता द्वारा चुने जाएंगे। 99 नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव पार्षद करेंगे। याचिका में विधि एवं विधायी कार्य विभाग और नगरीय प्रशासन विभाग को अनावेदक बनाया गया था। याचिका की सुनवाई के बाद ये जानकारी पेश की थी, जिसके बाद युगलपीठ ने याचिका को खारिज कर दिया।


जबलपुर हाईकोर्ट MP High Court Mp news in hindi एमपी हिंदी न्यूज जबलपुर लेटेस्ट न्यूज Jabalpur Latest News direct election of municipality president Madhya Pradesh Citizen Consumer Guidance Forum election of municipal president in mp नपा अध्यक्ष प्रत्यक्ष चुनाव की याचिका खारिज मध्यप्रदेश नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच