Jabalpur: डॉक्टर्स की बड़ी सफलता, 8 साल की बच्ची के हार्ट में लगाया स्थाई पेसमेकर

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
Jabalpur: डॉक्टर्स की बड़ी सफलता, 8 साल की बच्ची के हार्ट में लगाया स्थाई पेसमेकर

Jabalpur. जबलपुर मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया। संभावना ये पहला ऐसा केस है जब 8 साल की उम्र में किसी बच्चे को पेसमेकर लगाने के लिए शासकीय मेडिकल कॉलेज में ऑपरेशन किया गया हो। बच्ची को पेसमेकर लगाने के बाद अब मिर्गी आना बंद हो गई है। उसे अब बार-बार बेहोशी से भी राहत मिली है।



बच्ची को जन्म से ही हार्ट में ब्लॉकेज



नरसिंहपुर निवासी 8 साल की बच्ची को जन्म से ही हार्ट में ब्लॉकेज था। बच्चे के परिजन नरसिंहपुर में जिस डॉक्टर के पास उसका इलाज करवा रहे थे। वह मिर्गी की दवाई दे रहा था। बच्ची के हार्ट में ब्लॉकेज होने के कारण उसे लगातार झटके भी आते थे। जिससे वह बेहोश हो जाती थी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर विकास मिश्रा ने जब बालिका की जांच की तो पाया कि उसके हृदय में ब्लॉकेज है।



डॉक्टरों की टीम हुई गठित



इसके बाद अन्य जरूरी जांच कराई गई तब पता चला कि बच्ची के हृदय की धड़कन घटकर 30-35 पहुंच जाती है। जिसके चलते उसे झटके और बेहोशी की स्थिति से गुजरना पड़ता है। हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. विकास मिश्रा ने बताया कि बीमारी का पता लगने के बाद पेसमेकर के स्थाई प्रत्यारोपण के लिए चिकित्सकों की एक टीम गठित की गई।



ये है डॉक्टरों की टीम



अस्पताल के डायरेक्टर डॉ. वाई.आर यादव, अधीक्षक डॉ. जितेंद्र गुप्ता के निर्देश पर उपचार में उपयोगी चिकित्सा संस्थान उपलब्ध कराए गए। ह्रदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सोहेल सिद्दीकी, डॉ. अमित, डॉ. शिशिर सोनी, डॉ. विश्वनाथ, डॉ. अनिमेष जैन, डॉ. प्रदीप जैन के साथ बच्ची का सफलतापूर्वक ऑपरेशन करते हुए उसके हार्ट में पेसमेकर लगाया गया।


हार्ट ऑपरेशन doctors Implanted pacemaker in heart heart operation जबलपुर न्यूज मध्यप्रदेश न्यूज Madhya Pradesh जबलपुर मेडिकल कॉलेज Jabalpur News Mp news in hindi मध्यप्रदेश Jabalpur Medical College बच्ची के हार्ट में ब्लॉकेज बच्ची के हार्ट में स्थाई पेसमेकर