Jabalpur: मेडिकल कॉलेज में मरीज का हाथ खा गया कुत्ता, सुरक्षा पर उठे सवाल

author-image
Sootr Desk rajput
एडिट
New Update
Jabalpur: मेडिकल कॉलेज में मरीज का हाथ खा गया कुत्ता, सुरक्षा पर उठे सवाल

Jabalpur. मध्यप्रदेश के जबलपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज आवारा कुत्तों का अड्डा बन गया है। अब तो हालात ऐसे बन गए हैं कि यह कुत्ते मेडिकल कॉलेज के वार्ड में पहुंचकर मरीजों को घायल कर रहे हैं। एक बार फिर कुत्ते के हमला करने की घटना घटी। वॉर्ड में भर्ती मरीज को आवारा कुत्ते ने हमला कर घायल कर दिया। घटना के बाद मेडिकल कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं कि सिक्योरिटी गार्ड के होते हुए भी कुत्ते अस्पताल के अंदर कैसे जा रहे हैं। इन कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।





मरीज पर डॉग ने किया अटैक



इंसानों के वफादार कहलाने वाले कुत्तों ने अब भेड़ियों का रूप इख्तियार कर लिया है। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में। जानकारी के मुताबिक, नयागांव एमपीईबी कॉलोनी निवासी 18 वर्षीय युवक प्रियंक 8 दिन पहले सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था। इलाज के लिए परिजनों ने उसे मेडिकल कॉलेज के वार्ड नंबर 14 में भर्ती करवाया। शुक्रवार की रात जब वह अपने पलंग पर सो रहा था तभी अचानक ही आवारा डॉग वार्ड के भीतर घुस आया और उस पर हमला कर उसका हाथ चबा लिया।





कंपाउंडर बन गया डॉक्टर



डॉग के काटने से प्रियंक दर्द से चीखता रहा। वॉर्ड ब्वाय ने जब उसे दर्द से कराहता देखा तो मलहम-पट्टी लाकर उसका इलाज कर दिया। काफी घंटे बाद डॉक्टर वॉर्ड में पहुंचे, जिसके बाद पीड़ित युवक को दर्द का इंजेक्शन लगाया गया। बताया जा रहा है कि डॉग के उंगली चबाने से युवक के हाथ से लगातार खून टपक रहा था और वह काफी दर्द में भी था। बता दें कि रेबीज एक जानलेवा बीमारी है जो कुत्तों के काटने से होती है। अगर समय पर इसका इलाज नहीं कराया जाए तो मनुष्य की जान भी जा सकती है।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश जबलपुर न्यूज Jabalpur Medical College जबलपुर मेडिकल कॉलेज Mp news in hindi मध्यप्रदेश न्यूज हिंदी Dog attacked patient dog bite patients hand jabalpur कुत्ते ने मरीज को काटा कुत्ते ने मरीज का हाथ काटा