JABALPUR. प्रभारी रीजनल डायरेक्टर स्वास्थ्य व प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने फायर एनओसी (Fire NOC) न होने तथा अन्य मापदण्डों को पूरा नहीं करने वाले बारह और निजी अस्पतालों (Private Hospitals) के पंजीयन (Registration) निरस्त कर दिये हैं। इन निजी अस्पतालों में जबलपुर शहर के नौ, बरगी का एक और कटंगी के दो हॉस्पिटल शामिल हैं। इन्हें मिलाकर फायर एनओसी नहीं होने तथा अन्य कमियां पाए जाने पर अब तक 24 अस्पतालों के रजिस्ट्रेशन निरस्त किए जा चुके हैं।
इन अस्पतालों पर हुई कार्रवाई
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा (Dr. Sanjay Mishra) से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अगस्त को जिन अस्पतालों के पंजीयन निरस्त किए गए हैं। उनमें छाबड़ा हॉस्पिटल गुरंदी रोड, रॉयल हॉस्पिटल गढ़ा रेलवे क्रांसिंग, डॉ.कपिल नर्सिग होम डीएन जैन स्कूल के सामने, खिदमत हॉस्पिटल आधारताल, सिद्धी विनायक हॉस्पिटल नेपियर टाऊन, अग्रवाल नेत्र चिकित्सालय राईट टाऊन, सिंधु नेत्रालय ग्वारीघाट, मिडास हॉस्पिटल आधारताल, मेडि लाईफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मनमोहन नगर, बरगी स्थित राधाकृष्ण हॉस्पिटल एवं कटंगी स्थित श्री हेल्थ केयर हॉस्पिटल एवं एन व्ही हॉस्पिटल शामिल हैं।
नए मरीज भी नहीं होंगे भर्ती
राजस्ट्रेशन निरस्त करने के साथ ही इन सभी निजी अस्पतालों में नए मरीजों को भर्ती करने पर तत्काल रोक लगा दी गई है। साथ ही पूर्व से भर्ती मरीजों का समुचित उपचार करने की हिदायत अस्पताल संचालकों को दी गई है।