JABALPUR: तेंदुए का घायल शावक गांव में घुसा, जबड़े में चोट लगने से दांत टूटा; रेस्क्यू करके वेटरनरी में किया भर्ती

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
JABALPUR: तेंदुए का घायल शावक गांव में घुसा, जबड़े में चोट लगने से दांत टूटा; रेस्क्यू करके वेटरनरी में किया भर्ती

JABALPUR. तेंदुआ (Leopard) के घायल शावक (injured cub) के सिहोरा (Sihora) के बनखेड़ी (Bankhedi) गांव (इंद्राना रेंज) में घुसने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई। शावक के  जबड़े में चोट लगने से दांत टूटा हुआ था, जिससे वह खून से लथपथ था। ग्रामीणों ने घबराकर वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू करके उसे इलाज के लिए वेटरनरी अस्पताल (Veterinary Hospital) में भर्ती कराया।



शावक का रेस्क्यू हुआ



रेस्क्यू टीम (Rescue Team) के रेंज ऑफिसर जेडी पटेल (Range Officer JD Patel) का कहना है कि 23 जुलाई को बनखेड़ी गांव में तेंदुआ का करीब पांच माह का शावक देखा गया। उसके मुंह से खून निकल रहा था। इंद्राना रेंज के रेंजर सूचना मिलते ही वन रक्षकों के साथ वहां पहुंचे और सूती कपड़ा उड़ाकर उसे रेस्क्यू किया।



वेटरनरी में भर्ती



वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एसपी तिवारी को जब इस घटना की सूचना मिली तो उन्होंने वेटरनरी स्कूल ऑफ वाइल्ड लाइफ फॉरेंसिक एंड हेल्थ जबलपुर की संचालिका डॉ शोभा जावरे को अपनी टीम के साथ तैयार रहने को कहा। डॉ शोभा जावरे ने बताया कि तेंदुए के शावक को जब अस्पताल लाया गया तो वह खून से लथपथ था। वह स्ट्रेस और एग्रेशन में है। एक्सरे और जांच के बाद उसके सभी अंगों का परीक्षण किया गया, जिसमें यह पाया गया कि उसके ऊपरी जबड़े का एक कार्निसल दांत टूटा हुआ है और जीभ कटी हुई है। उसका उपचार किया जा रहा है।


Veterinary Hospital Indrana Range Bankhedi Sihora Injured Cub रेस्क्यू टीम रेंज ऑफिसर जेडी पटेल Leopard वेटरनरी अस्पताल इंद्राना रेंज सिहोरा बनखेड़ी Rescue Team तेंदुआ घायल शावक Range Officer JD Patel