New Update
/sootr/media/post_banners/7c33974736951b5862768fe4b2e857030dd311f1b0d451ae076633081dfdb7aa.png)
लोगों को सस्ती दर पर दवाएं मिलें इसके लिए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री जन औषधी योजना शुरू की.. इसके पूरे देशभर में आउटलेट्स शुरू किए गए.. लेकिन भोपाल के एम्स में जो जन औषधी केंद्र संचालित हो रहा है वो मरीजों के परिजन को जनऔषधी वाली दवाएं ना देकर बाकी जेनरिक दवाएं बेच रहा है... द सूत्र को कुछ मरीजों ने इसकी शिकायत की जब द सूत्र ने इसकी पूरी पड़ताल की तो लोगों की शिकायत सही पाई गई है.. और एम्स प्रबंधन की नाक के नीचे ये गोरखधंधा चल रहा है..