JABALPUR:जबलपुर का बरगी बांध हुआ लबालब, आज दोपहर खोले गए 13 गेट,छोड़ा जा रहा 1.06 लाख क्यूसेक पानी

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
JABALPUR:जबलपुर का बरगी बांध हुआ लबालब, आज दोपहर खोले गए 13 गेट,छोड़ा जा रहा 1.06 लाख क्यूसेक पानी

Jabalpur. जबलपुर में रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी के जल स्तर को नियंत्रित करने आज रविवार की दोपहर 3 बजे बरगी बांध के 21 में से 13 स्पिल वे गेट को औसतन 1.60 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिया गया है । इन जल द्वारों के माध्यम से करीब 1 लाख 06 हजार क्यूसेक (घन फुट प्रति सेकेंड) पानी की निकासी की जा रही है । बांध के कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश हो रही है। मंडला, डिंडौरी क्षेत्र में हुई इस बारिश के चलते इस बार 15 अगस्त तक डैम लबालब हो पाया है। 



रानी अवंती बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के कार्यपालन यंत्री अजय सूरे के अनुसार बरगी बांध का जलस्तर 15 अगस्त तक 421 मीटर रखा जाना तय था । बांध के 21 स्पिल वे गेट में से गेट क्रमांक 5 से 17 तक 16 जलद्वार औसतन 1.60 मीटर ऊंचाई तक खोले गये हैं बांध के जलद्वारों को खोलते समय इसका जलस्तर 421.40 मीटर दर्ज किया गया था । इस समय बांध में प्रति सेकेंड लगभग 1 लाख हजार 60 हजार क्यूसेक पानी की आवक हो रही थी । उन्होंने बताया में पानी की आवक को देखते हुये जलद्वारों से पानी निकासी की मात्रा कभी भी घटाई या बढाई जा सकती है । 



जारी की चेतावनी



कार्यपालन यंत्री ने बांध के जलद्वारों से पानी की निकासी से निचले क्षेत्र में नर्मदा नदी के घाटों पर जलस्तर 25 फिट तक बढ़ सकता है । उन्होंने नर्मदा नदी के तटीय इलाकों के रहवासियों से घाटों और डूब में आने वाले क्षेत्रों में प्रवेश न करने तथा सुरक्षित दूरी बनाये रखने का आग्रह किया है । बरगी बांध का जलस्तर 15 अगस्त तक 421 मीटर रखा जाना तय था । बांध के 21 स्पिल वे गेट में से गेट क्रमांक 5 से 17 तक 16 जलद्वार औसतन 1.60 मीटर ऊंचाई तक खोले गये हैं ।


Jabalpur News Jabalpur जबलपुर BARGI DAM 13 GATE OPEN RELEASE 1.6 LAKHS CUSEC बरगी बांध बरगी बांध हुआ लबालब खोले गए 13 गेट जलस्तर 421.40 मीटर 1 लाख हजार 60 हजार क्यूसेक पानी की आवक कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश