Jabalpur. आयुध निर्माणी खमरिया म्यूनिशन इंडिया लिमिटेड को वर्ष 2022-23 के लिए प्राप्त उत्पादन लक्ष्य में मेसर्स नमो स्वीडन के द्वारा प्राप्त 40 एम.एम./एल 70 के 44,000 कॉटेज केस का आर्डर प्राप्त हुआ था, जिसमें खमरिया के द्वारा 200 नंबर सैंपल स्वीडन भेजे गए थे, जिस का प्रथम पायलट लॉट प्रोसेस ऑडिट एवं फायरिंग के सारे पैरामीटर के सफलतापूर्वक पास होने के बाद निर्माणी में नियमित रूप से उत्पादन प्रक्रिया चल रही थी, आज 11,000 कॉटेज केस का पहला डिस्पैच लॉट महाप्रबंधक अशोक कुमार के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया
विश्व में पसंद किए जा रहे भारतीय रक्षा उत्पाद
इस अवसर पर महाप्रबंधक ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारी उन्नतशील तकनीक एवं कुशल कर्मचारियों के द्वारा निर्मित गुणवत्ता युक्त, स्वदेशी उत्पाद धीरे-धीरे विश्व पटल पर अपना अलग स्थान बना रहे हैं, आने वाले समय में 40 एमएम /एल 70 कॉटेज केस के और भी ऑर्डर मिलने की संभावना है। इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक विकास पुरवार, केएल विश्वकर्मा, उप महाप्रबंधक एवं पीआरओ दिनेश कुमार, पास्कल इक्का नोडल ऑफिसर एनडी तिवारी, संदीप जोगलेकर एवं यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारी उपस्थित थे।
अर्जेंटीना भी दिखा चुका है तेजस में दिलचस्पी
इससे पहले यह भी खबर आ चुकी है कि अर्जेंटीना ने भारतीय लड़ाकू विमान तेजस को खरीदने में रुचि दिखाई है। वहीं अमेठी आयुध निर्माणी क्लैश्निकोव गनों का बड़ा ऑर्डर हासिल कर चुकी है। जिससे यह साबित हो रहा है कि रक्षा के क्षेत्र में विश्वपटल पर देश की आयुध निर्माणियों के कार्य की पूछपरख बढ़ने लगी है। निर्माणी के महाप्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि रक्षा बाजार बदल रहा है और इसमें प्रतिस्पर्धा भी बदल चुकी है। जिसके चलते आयुध निर्माणी खमरिया एमआईएल के सहयोग से एक बड़ा कंसाइन्मेंट निर्यात करने में सफल हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आगे भी देश का नाम ऊंचा करने में आयुध निर्माणी हरसंभव प्रयास और मेहनत करेगी।