Jabalpur. नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल कॉलेज (Netaji Subhash Chandra Bose Medical College) एवं हॉस्पिटल (Hospital) के कैंसर अस्पताल (Cancer Hospital) में कैंसर मरीजों की सिकाई नहीं हो रही है। महाकौशल और विंध्य से आने वाले मरीज पिछले 6 दिनों से सिकाई करवाने के लिए परेशान हो रहे हैं। यहां कोबाल्ट मशीन (Cobalt Machine) बंद है। इस मशीन के द्वारा रेडिएशन के जरिए मरीजों की सिकाई (Sinkai) की जाती है।
नहीं है आधुनिक मशीन
कैंसर अस्पताल में सिकाई के लिए लीनियर एक्सीलेटर मशीन नहीं है। स्टेट कैंसर इंस्टीट्यूट इस माह शुरू होने वाला है लेकिन अभी तक यहां भी लीनियर एक्सीलेटर मशीन नहीं है। इससे मरीजों की सिकाई नहीं हो पा रही है। जबकि निजी अस्पतालों में अधिक फीस लेकर सिकाईं की जा रही है।
शिकायत दर्ज की
अधीक्षक डॉ लक्ष्मी सिंगोतिया का कहना है कि कोबाल्ट मशीन बंद है। इसमें सुधार के लिए शिकायत दर्ज की गई है। सोमवार तक मशीन का फाल्ट दूर हो जाएगा।