जबलपुरः चुनाव कार्यालय में पिस्टल लेकर पहुंचा पूर्व जनपद अध्यक्ष का पति, FIR दर्ज

author-image
एडिट
New Update
जबलपुरः चुनाव कार्यालय में पिस्टल लेकर पहुंचा पूर्व जनपद अध्यक्ष का पति, FIR दर्ज

जबलपुर. पनागर जनपद कार्यालय (Panagar District Office) में पूर्व जनपद अध्यक्ष का पति योगेश पटेल (Yogesh Patel) जनपद कार्यालय पनागर में लाइसेंसी पिस्‍टल (Licensed Pistol) लेकर पहुंच गया। उस समय चुनावी प्रक्रिया (Election Process) चल रही थी। चुनाव की वजह से सभी को 12 दिसंबर तक शस्त्र जमा करने थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपी योगेश के पास से पिस्टल (Pistol) व पांच कारतूस जब्त कर लिए। साथ ही आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट (Arms Act) का मामला दर्ज किया है।

पिस्टल और पांच कारतूस जब्त किए

पनागर टीआई आरके सोनी के मुताबिक जनपद कार्यालय में नामांकन फॉर्मों की जांच चल रही थी। पूर्व जनपद अध्यक्ष योगिता पटेल का पति योगेश पटेल लाइसेंसी पिस्टल लेकर मौके पर घूम रहा था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो, अंदर गुडगवां निवासी योगेश पटेल मिला। पुलिस ने उसके पास से पिस्टल और मैगजीन में लोड पांच कारतूस जब्त कर लिए।

क्यों हुई कार्रवाई, जानिए

मध्यप्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। इसी के चलते 4 दिसंबर से 23 फरवरी 2022 तक सभी शस्त्र लाइसेंस निलंबित है। ऐसी स्थिति में पुलिस शस्त्रों को थाना में जब्त करके रख लेती है। सभी को अपने शस्त्र आर्म्स डीलर या थाने में जमा कराने थे। लेकिन योगेश पटेल ने आदेश का उल्लंघन अवहेला की है। कानून के उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

arms act Pistol Panagar District Office Yogesh Patel Licensed Pistol Electoral Process