जबलपुर: होम साइंस कॉलेज के सामने छात्राओं ने लगाया जाम, ऑनलाइन एग्जाम की मांग की

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर: होम साइंस कॉलेज के सामने छात्राओं ने लगाया जाम, ऑनलाइन एग्जाम की मांग की

जबलपुर. कोरोना की तीसरी लहर (third wave of corona) के बीच उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) छात्राओं (students) के ऑफलाइन एग्जाम (offline exams) करवाने की तैयारी कर रहा है। जिसका अब विरोध शुरू हो गया है, जबलपुर में 6 जनवरी को भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (National Student Organization of India) के बैनर तले होम साइंस कॉलेज (Home Science College) की छात्राओं ने जमकर हंगामा किया और सड़क पर जाम लगा दिया। जिसके चलते दोनों तरफ से आवागमन काफी देर तक के लिए रुक गया। विरोध के दौरान पुलिस (Police) की प्रदर्शन कर रहीं छात्राओं से जमकर बहस भी हुई।





ऑनलाइन एग्जाम करवाए : प्रदर्शन कर रही छात्राओं का कहना है कि जब पूरे देश में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। तब मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग छात्राओं के ऑफलाइन एग्जाम करवा रहा है, ऐसे में कहीं-न-कहीं समझा जा सकता है कि छात्राओं को जानबूझ कर उच्च शिक्षा विभाग कोरोना की जद में धकेल रहा है, छात्राओं ने बताया कि 11 जनवरी से पी.जी फर्स्ट और थर्ड सेमेस्टर के एग्जाम होना है जिसके लिए छात्राएं तैयार नहीं हैं।





निर्णय लेना हमारे बस में नहीं है : होम साइंस कॉलेज की प्राचार्य का कहना है कि छात्राओं की मांग निश्चित रूप से जायज है। पर उनकी मांगों पर निर्णय लेना यह हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है, उन्होंने बताया कि परीक्षा को लेकर अभी शासन स्तर से किसी तरह के निर्देश नहीं आए हैं और जैसे ही हमें निर्देश मिलते हैं, तो हम उनका पालन करेंगे। अभी पोस्ट ग्रेजुएशन एमएससी की परीक्षा होनी है। जिसकी तैयारी हम लोग कर रहे हैं। लेकिन अभी ऑनलाइन एग्जाम को लेकर कोई आदेश शासन का नहीं आया हैं।





पुलिस से छात्राओं की जमकर हुई बहस: होम साइंस कॉलेज के सामने छात्राओं ने जाम लगा दिया था। यह सूचना मिलते ही मदन महल थाना का स्टाफ मौके पर पहुंचा। जहां वह काफी देर तक छात्राओं को समझाइश देते रहे। इस दौरान थाना प्रभारी नीरज वर्मा ने जब छात्राओं को समझाने की कोशिश की तो वह भड़क गईं। लिहाजा दोनों ही पक्षों में जमकर बहस हुई। छात्राएं जहां ऑनलाइन परीक्षा और ओपन बुक की मांग कर रही थी, तो वहीं प्रबंधन और पुलिस उनकी मांग मानने को तैयार नहीं थे। जिसके चलते काफी देर तक विवाद की स्थिति बनी रही।



Higher Education Department police Girls Corona's third wave Offline Exams National Student Organization of India Home Science College