JABALPUR. नगर निगम चुनाव में कांग्रेस ने मेयर पद के लिए बीजेपी पर जीत तो हासिल कर ली, लेकिन सदन में बहुमत बीजेपी का रहेगा। कांग्रेस ने 18 साल बाद बीजेपी से महापौर का पद छीना। कांग्रेस के जगत बहादुर सिंह अन्नू ने बीजेपी प्रत्याशी डॉ. जितेंद्र जामदार को 44 हजार 339 वोटों से हराया। जगत बहादुर सिंह अन्नू को 2 लाख 93 हजार 192 वोट मिले, वहीं डॉ जितेंद्र जामदार को 2 लाख 48 हजार 853 वोट मिले। 79 वार्डों में से बीजेपी के पार्षदों ने 44 वार्डों में जीत हासिल की। वहीं, कांग्रेस के पार्षदों ने 26 वार्डों में जीते। 9 वार्डों पर अन्य का कब्जा रहा। इस बार असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के दो प्रत्याशियों ने भी खाता खोला। सदन में संख्या बल बीजेपी का ज्यादा होने के कारण निगम अध्यक्ष बीजेपी का होगा। देखें, कहां से कौन पार्षद बना....
/sootr/media/post_attachments/7d3d2d9266d31ea5fc4bac4a1a067e259a931b632f548c67ce3333a350cb7548.jpg)
/sootr/media/post_attachments/ecea59d61e73847fb2d891ee888382c12be12ba3cc3cfe80abb79ccddf14c357.jpg)
/sootr/media/post_attachments/6cbaecd50c7dd1eecd7ef349f7864d1626e64614971c0adeed133fd5df469ace.jpg)
/sootr/media/post_attachments/16c819dc0967c4d0477939cbf87142e4712dc75aed44d3a4c471f44dc65c5b2a.jpg)