Jabalpur. नगर निगम चुनाव में फतह हासिल करने के पूरे एक माह बाद आखिरकार नगर सरकार ने मूर्त रूप ले लिया है। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने भारी खींचतान के बाद एमआईसी का गठन कर दिया है। 10 सदस्यीय मेयर इन काउंसिल में सीनियर्टी को तरजीह दी गई है। इसमें शेखर सोनी, अमरीश मिश्रा, पूर्व पार्षद दिनेश सिंगरौल की पत्नी हेमलता सिंगरौल, गुलाम हुसैन, जितेंद्र सिंह ठाकुर और शगुफ्ता उस्मानी को एमआईसी में जगह मिली है। वहीं नए पार्षदों में एकता गुप्ता, मनीष पटेल, दिनेश तामसेतवार गुड्डू और लक्ष्मी गोंटिया को मौका दिया गया है।
विधायकों की पसंद का रखा गया ध्यान
एमआईसी में विधायकों की पसंद को खास तरजीह दी गई है। इसमें पश्चिम क्षेत्र के विधायक तरूण भनोट, पूर्व क्षेत्र के विधायक लखन घनघोरिया और उत्तर-मध्य के विधायक विनय सक्सेना के पसंदीदा पार्षदों को लिए जाने की बात सामने आ रही है। पश्चिम विधानसभा से 4 पार्षदों को एमआईसी में रखा गया है तो पूर्व विधानसभा क्षेत्र से 3 पार्षदों को मौका दिया गया है। उत्तर मध्य विधानसभा से दो और 1 पार्षद पनागर विधानसभा क्षेत्र से एमआईसी का प्रतिनिधित्व कर रहा है।
बताया जा रहा है कि नियम के मुताबिक 17 अगस्त तक एमआईसी का गठन करना था। मंगलवार को दिन भर इसको लेकर माथापच्ची होती रही। एमआईसी सदस्य में मनचाहा विभाग पाने को लेकर जबरदस्त खींचतान चली। आखिरकार रात 11 बजे नाम फाइनल हुए।
इधर बरगी विधायक संजय यादव हुए नाराज
इधर एमआईसी के गठन को लेकर की गई रायशुमारी में राय नहीं लिए जाने से बरगी विधायक संजय यादव बेहद खफा हो गए हैं। उनका आरोप है कि रायशुमारी तो दूर एमआईसी के लिए रखी गई बैठक तक में उन्हें नहीं बुलाया गया।
इस तरह हुआ विभागों का बंटवारा
शेखर सोनी को वित्त एवं लेखा, एकता गुप्ता को जलकार्य एवं सीवरेज, हेमलता सिंगरौल को सामान्य प्रशासन, अमरीश मिश्रा को स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन, जितेंद्र सिंह ठाकुर को राजस्व विभाग, शगुफ्ता उस्मानी गुड्डू नबी को योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी, गुलाम हुसैन को शहरी गरीबी उपशमन, मनीष पटेल को लोक निर्माण एवं उद्यान, दिनेश तामसेतवार को विद्युत एवं यांत्रिकी और लक्ष्मी गोंटिया को यातायात एवं परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।