Jabalpur. जबलपुर-मंडला रोड पर शनिवार की सुबह विशालकाय पेड़ गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया। गनीमत थी कि इस दौरान कोई पेड़ की चपेट में नहीं आया। शहर के कांग्रेस नेता दिनेश यादव और कदीर सोनी भी घटनास्थल से कुछ मीटर ही दूर थे। उनका कहना है कि यदि पेड़ कुछ सेकेंड पहले गिरता तो एक यात्रियों से भरी बस उसकी चपेट में आ जाती। जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था।
घंटों नहीं पहुंची सरकारी मदद
दिनेश यादव ने बताया कि इस दौरान घंटों तक इंतजार करने के बाद भी रास्ता खुलवाने के लिए कोई प्रशासनिक मदद नहीं पहुंची। जिसके चलते राहगीर खुद पेड़ हटाने में जुट गए। लोगों ने एकजुट होकर ही पेड़ को रास्ते से किनारे लगाया।
प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल भी थे साथ
दरअसल कांग्रेस नेता दिनेश यादव ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और प्रदेश प्रभारी सीपी मित्तल के साथ मंडला रवाना हुए थे। उनके साथ कांग्रेस नेता कदीर सोनी भी थे। कालपी रोड पहुंचने पर सड़क पर पेड़ गिर गया था। जिसके चलते रास्ते के दोनों तरफ लंबा जाम लग चुका था।
कांग्रेस नेताओं ने किया लाइव
इस दौरान प्रशासन के उनींदे और लापरवाह रवैए से खफा कांग्रेस नेताओं ने मोबाइल के जरिए लाइव रिपोर्टिंग भी की और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस दौरान रास्ते के दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लंबी लाइन नजर आई।