जबलपुर: मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के कुलपति ने दिया इस्तीफा, चिकित्सा मंत्री सारंग थे नाराज

author-image
एडिट
New Update
जबलपुर: मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी के कुलपति ने दिया इस्तीफा, चिकित्सा मंत्री सारंग थे नाराज

जबलपुर. मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर (Jabalpur Medical Science University) के कुलपति टी एन दुबे (Vice Chancellor TN Dubey) ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा है।बताया जा रहा है कि यूनिवर्सिटी की अनियमितताओं की शिकायतों के चलते चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग (Vishvash sarang) उनसे नाराज थे। मंत्री विश्वास सारंग अबतक परीक्षा नियंत्रक समेत चार अधिकारियों को हटा चुके हैं। इससे पहले परीक्षा कराने वाली कंपनी माइंड लॉजिक इंफ्राटेक पर कार्यवाही हुई थी।

Vice Chancellor TN Dubey कुलपति टी एन दुबे Jabalpur Medical Science University मेडिकल साइंस यूनिवर्सिटी जबलपुर जबलपुर न्यूज The sootr news Jabalpur News
Advertisment